गुरुवायूर में पीएम मोदी की कृष्ण भक्ति, 112 Kg कमल के फूलों से की तुलाभरम रस्म

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुरुवायूर के श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने 112 किलोग्राम कमल के फूलों से तुलाभरम रस्म की। प्रधानमंत्री त्रिशूर के गुरुवायूर में श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक सार्वजनिक सभा में शामिल होंगे। गुरुवायूर काफी पुराना मंदिर हैं, इसके गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है। बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार रात केरल में दो दिवसीय यात्रा पर नौसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री शुक्रवार रात 11:45 पर केरल हवाई अड्डा पर उतरे जहां केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, केरल देवस्वोम मंत्री कडकम्पल्ली सुरेंद्रन, अभिनेता से राजनेता बने सांसद सुरेश गोपी, मेयर सौमिनी जैन सहित अन्य गणमान्य लोगों उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री बाद में सीधे सरकारी गेस्ट हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने रात बिताई। मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद उनकी केरल की यह पहली यात्रा है।