ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
खेल

ये होगी टीम इंडिया की बेस्ट Playing XI, इन खिलाड़ियों का एक भी मैच खेलना मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अहमदाबाद में बीसीसीआई सचिव जय शाह और सेलेक्शन कमेटी के बीच हुई बैठक के बाद भारतीय टीम के 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा. वहीं टीम इंडिया में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, युजेंद्र चहल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई. शुभमन गिल, केएल राहुल और रिंकू सिंह के लिए बुरी खबर आई, इन तीनों को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली. वैसे यहां अब बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

कौन होगा ओपनर?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस पोजिशन पर कई मैच जिताए हैं और टीम इंडिया वर्ल्ड कप में भी इस कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी.

बैटिंग ऑर्डर क्या होगा?

विराट कोहली नंबर 3 पर उतर सकते हैं और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. हालांकि मैच की परिस्थिति के आधार पर इसमें बदलाव भी मुमकिन है. नंबर 5 पर ऋषभ पंत खेल सकते हैं और वही विकेटकीपर के तौर पर पहली चॉइस होंगे.

ऑलराउंडर और गेंदबाज कौन?

हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा का बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में रहना तय ही समझिए. वहीं अक्षर पटेल भी बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं. अक्षर की एंट्री से टीम की बैटिंग स्ट्रेंथ भी बढ़ेगी. गेंदबाजों में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह या सिराज प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं.

टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज.

किन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, ऐसे नाम हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल है. ये खिलाड़ी साथी प्लेयर को चोट की स्थिति में ही प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. शिवम दुबे का इस्तेमाल भी टीम इंडिया कैसे करेगी ये देखना अहम होगा.

Related Articles

Back to top button