मध्यप्रदेश
तपती धूप में दूल्हा-दुल्हन निकले तो बाइक पर थे, पहुंचे फॉर्च्यूनर से…जयवर्धन ने स्वयं खोला गेट

गुना जिले के राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह का वीडियो सामने आया है। वह जनसंपर्क के दौरान सड़क से अपनी फॉर्च्यूनर कार में बैठकर लौट रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक नवदंपति तेज धूप में बाइक से जा रहे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और दंपति को रोका और कार में बैठाकर घर छुड़वाया, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया।
बताया जा रहा हैं, नवल धाकड़ नवविवाहिता पत्नी को साथ लेकर पूजा-पाठ करने गया था। भीषण गर्मी में दंपति को जाते देखकर जयवर्धन ने स्वयं की गाड़ी पेश कर दी।
जब दूल्हा-दुल्हन को महंगी फॉर्च्यूनर कार से उतरते हुए परिजनों ने देखा तो वे हैरान रह गए। बाद में विधायक ने खुद नवदंपति के लिए कार का गेट खोला और दुल्हन को अपनी बहन बताया।