ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया, वो भी… संजय लीला भंसाली पर फरदीन खान का बड़ा खुलासा

फरदीन खान कई सालों के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है संजय लीला भंसाली की लेटेस्ट वेब सीरीज़ हीरामंडी. इस वेब सीरीज़ के साथ फरदीन खान ने लाइट कैमरा और एक्शन की दुनिया में करीब 14 साल बाद वापसी की है. सीरीज़ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है. कुछ वक्त के स्क्रीन प्रेजेंस में ही फरदीन खान अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

अब फरदीन खान ने एक मीडिया इंटरैक्शन में अपनी सीरीज़ और संजय लीला भंसाली को लेकर बातें की हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली को लेकर कहा, “वो पैशनेट हैं. वो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. अगर वो आपके साथ काम शुरू करते हैं तो वो आपको अपने काम में शामिल कर लेते हैं और वो उन्हें सुनते भी हैं. इसी तरह ये चीज़ें होनी चाहिए.”

फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे कभी इतने पैशनेट फिल्मकार के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, “मुझे फिल्मों के अलावा उनसे और ज्यादा चीज़ों पर बात करने का बहुत मौका नहीं मिला. फिर भी, हमने पालतू जानवरों, सिगरेट की लत छोड़ने और मां पर बात की.”

‘मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया’

उन्होंने कहा, “मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है, वो भी सिगरेट की लत से दूर होना चाहते थे, इसलिए इस बारे में हमने बातें की.” फरदीन ने संजय लीला भंसाली को लेकर कहा कि मैं उन्हें फिल्ममेकिंग के अलावा कुछ और करते हुए नहीं सोच सकता. आप अपनी जिंदगी में कभी कभार ही ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो अपना काम में मास्टर होते हैं. वो ऐसे ही एक शख्स हैं.”

आपको बता दें कि हीरामंडी के ज़रिए संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज़ की दुनिया में कदम रखा है. इस सीरीज़ में मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई कलाकार नज़र आए हैं.

Related Articles

Back to top button