ब्रेकिंग
BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों... PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले का BJP से कनेक्शन, दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का भी बजता है डंका विवादों के बीच छलका पवन सिंह का दर्द, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किए जज्बात एक ही मैच में 2 हैट्रिक से चूककर भी छाए इमरान ताहिर, 46 की उम्र में वो किया, जो कोई सोच भी नहीं सकता क्या सच में TikTok से हट जाएगा बैन? कंपनी भारत में शुरू कर रही हायरिंग राधा अष्टमी आज, जानें इस दिन का महत्व और व्रत कथा
हरियाणा

पहले पिलाई शराब और सिगरेट…फिर गला घोंटकर 10 साल के मासूम को मार डाला, चौंका देगी हत्या की वजह

हरियाणा के नूंह से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को पहले शराब और सिगरेट पिलाई, फिर जब बच्चा नशे की इन चीजों को झेल नहीं पाया तो वह खून की उल्टियां करने लगा. आरोपी युवक खुद भी नशे में धुत था. बच्चे को उल्टी करते देख उसने बच्चे का गला घोंटकर उसकी जान ले ली. बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर वालों के बीच मातम का माहौल पसरा हुआ हैै.

शहर के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी में रहने वाले तौफीक का 10 साल का लड़का कासिम सोमवार 6 मई की शाम करीब 7:30 बजे एसजीएस स्कूल की ड्रेस पहने घर से बाहर खेलने के लिए गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद बच्चा घर नहीं आया परिवार के सदस्यों ने रात में देर तक उसकी खोज की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया. बच्चे की हत्या के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है.

बच्चे को शराब-सिगरेट पिलाकर घोंटा गला

आरोपी पीड़ित परिवार के घर समीप किराए के मकान में रहता था, लेकिन इस बीच 1 मई को आरोपी ने बाजार में दुकान के ऊपर बने कमरे को 2 हजार रुपए में किराए पर लिया, लेकिन फिलहाल शिफ्ट नहीं हुआ. 6 मई की शाम को पड़ोस के बच्चे को नए लिए कमरे में ले गया. इसके बाद शराब व सिगरेट लेते हुए खुद पीते हुए बच्चे को भी थोड़ी शराब पिलाई. कुछ समय बाद जब उसे सिगरेट पिलाई तो बच्चे को खून की उल्टी हो गई. बच्चा रोने लगा, लेकिन बच्चे की हालत देख आरोपी घबरा गया और आरोपी ने नशे में गला घोंट मार दिया.

इस पूरे मामले को लेकर विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराध को लेकर पुलिस पूरे मामले की सही तरीके से जांच करें और जो भी अपराधी है उसे सजा दी जाए. वहीं परिजनों का कहना है कि जिसने भी जो इस घटना को अंजाम दिया है उसे सजा मिलनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button