ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
उत्तरप्रदेश

झांसी में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार दूल्हा सहित 4 की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां हाईवे पर कार पर पीछे से डीसीएम गाड़ी टक्कर मारते हुए चढ़ गई. इस हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गई.कार में सवार दूल्हा सहित 4 लोगों की जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. जब तक आग काबू पर पाया जाता, तब तक कार में सवार 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई. कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया.

10 मई को शादी थी

हादसे में जान गंवाने वाले आकाश की 10 मई को शादी थी. वह झांसी के बिलाटी गांव का रहने वाला था. घरवालों के मुताबिक, आकाश की शादी छपार गांव की एक युवती से तय हुई थी. घरवाले बारात लेकर छपार गांव जा रहे थे. कार में आकाश के अलावा भाई आशीष, भतीजा ऐशू और दो रिश्तेदार और भगत बैठे थे. कार को भगत ही चला रहा था. इसी बीच, कार पारीछा ओवर ब्रिज पर जैसे ही पहुंची, तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. वहीं, मौका देख डीसीएम का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. कार में बैठे लोग चिखने-चिल्लाने लगे. स्थानीय राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बारात के साथ पीछे से आ रही दूसरी गाड़ियों में बैठे लोगों ने तत्काल कार का शीशा तोड़ा और दो लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में दूल्हा आकाश, भाई आशीष, भतीजा ऐशू और ड्राईवर भगत की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button