ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में चूहों ने उड़ाई मरीजों की नींद, एक ही महिला का पैर दो बार कुतरा

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में अभी तक मरीज इलाज के लिए परेशान होते आए हैं। मरीजों को वाद विवाद कर इलाज मिल जाता है। अब मरीजों पर चूहों के हमले शुरू हो गए है। इस तरह का एक मामला सामने आया है। जहां फीमेल वार्ड में इंदिरा नगर की रहने वाली गिरजा मालवी तीन दिनों से इलाज कराने के लिए भर्ती हुई है। आज प्रात:काल उसे पैर में चूहे ने पैर कुतर दिया है। जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं किया गया है। जबकि नियमानुसार पीडि़ता को टिटनेस या अन्य जो भी इलाज है। उसे मुहैया कराना था। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी स्टाफ को नहीं है। इसके बाद भी इलाज नहीं किया गया। ऐसे में कोई इंफैक्शन होता है तो इसका जवाबदार कौन होगा। जब इस मामले में सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने सीधा सीधा पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि जानकारी आएगी तो इलाज करवा दूंगा। इस तरह ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों के इलाज को लेकर कितना लापरवाह है या कितना सजग है। हालांकि इस मामले में स्टाफ का कहना है कि मरीजों के परिजन जब भोजन करते हैं तो इस दौरान जूठन नीचे गिर जाती है। वे बचा हुआ भोजन डस्टबीन में फेंक देते हैं। कुछ लोग उपर से ही भोजन नीचे फैंक देते है। इसी जूठन और फैंके हुए भोजन की खुशबू से चूहे आते हैं।

पिछली रात भी चूहे ने किया था हमला

बता दें कि बुधवार की दरमियानी रात इसी महिला पर पर चूहे ने सोते समय पैर कुतर दिया था। जब महिला को तकलीफ हुई तो वह उठ खड़ी हो गई। इतने में चूहा बिस्तर से भाग गया। आज सुबह फिर चूहे ने फिर पीड़िता के पैर में कुतर दिया। इस तरह से पीड़िता पिछले दो दिनों से चूहों के हमले से परेशान हो रही है। अभी तक उसका इलाज नहीं किया गया है। इलाज नहीं होने से पीड़िता परेशान हो रही है।

सालों से आतंक मचा रहे चूहे

अस्पताल के चूहों के आतंक से प्रबंधन भलि भांति परिचीत है। चूहे मरीजों के साथ साथ दवा भंडारण कक्ष में दवाइयों को कुतर रहे हैं। हालांकि दवा कुतरने के मामले में प्रबंधन ने साफ इंकार कर दिया है। लेकिन दवा को भी नुकसान पहुंचा रहे है। वही मरीजों को कोई पहली बार चूहों ने मरीजों को नहीं कुतरा है। इसके पहले भी चूहे मरीजों के सिर हाथ पैर में कुतर चुके हैं। इसके बाद भी प्रबंधन इन मामलों में कोई सावधानी नहीं बरत रहा है। अब फिर चूहे वार्डों में सक्रिय हो गए है। जो पिछले दो दिन से मरीजों के शरीर को कुतर रहे है।

साल में चार बार हो रहा पेस्ट कंट्रोल

इस मामले में जब सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूरे अस्पताल में साल में चार बार पेस्ट कंट्रोल करवाया जाता है। हाल में भी पेस्ट कंट्रोल करवाया है। इससे चूहे या मर जाते है या जगह छोड़कर भाग जाते हैं। इससे तीन महीने तक चूहे उस जगह पर नहीं आते। उन्होंने बताया कि एक बार में 25 से 30 हजार रूपए खर्च आता है।

Related Articles

Back to top button