ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
देश

स्वाति मालिवाल केस: केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए जब्त

आम आदमा पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर सियासी तूफान खड़ा हुआ है. मारपीट के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी और पूर्व पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद AAP सड़क पर उतर आई और खुद अरविंद केजरीवाल बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी AAP को खत्म करना चाहती है और उनके नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगी हुई है. इस बीच दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर निकल आई.

दिल्ली पुलिस द्वारा आज भी मुख्यमंत्री आवास से कुछ डिवाइस सीज करने के मामले पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो घटना बताई गई वहां CCTV कैमरा नहीं था. वहां कि फुटेज कैसे मिलेगी? पुलिस कल भी फुटेज लेकर गई और अंदर की CCTV फुटेज पुलिस DVR समेत आज ले गई.

एसएचओ सिविल लाइन के साथ-साथ पूरे केस को लीड करने वाले अतिरिक्त डीसीपी नार्थ पहुंची थीं. बिभव अभी साथ में नहीं था. उम्मीद की जा रही है उनको भी सीएम हाउस लाया जा सकता है.

दिल्ली पुलिस कर सकती है क्राइम सीन रिक्रिएट

इस बीच मामले में जांच का दायरा और बढ़ता जा रहा है. आरोपी बिभव कुमार ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था, ऐसे में दिल्ली पुलिस बिभव को मुंबई भी ले जा सकती है. सीएम आवास में घटना के दिन क्या हुआ था? पुलिस इसे समझने के लिए क्राइम सीन को भी रिक्रिएट कर सकती है.

 

इधर, स्वाति मालीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. मालीवाल ने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता, वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.

मालीवार के इन आरोपों के बीच दिल्ली पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस बिभव के फोन को खंगाल कर ये भी पता लगा रही है कि घटना के दिन बिभव ने कितने लोगों से बातचीत की थी?

कैसे पकड़ा गया बिभव कुमार

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बिभव के सीएम हाउस में होने की जानकारी दिल्ली पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से मिली थी. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत एक्टिव हुई. उत्तरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को तुरंत सीएम हाउस आने के लिए कहा गया. उत्तरी जिले की महिला अफसर और एडिशनल डीसीपी सिविल लाइंस के एसएचओ के साथ सीएम हाउस पहुंच गईं. पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो बिभव अपने रूम से खुद ही निकल कर बाहर आ गया. शायद वो सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को घुसते हुए देख रहा था. उसके बाद पुलिस ने बिभव को पकड़ लिया.

सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त वहां राघव चड्डा भी थे, लेकिन किसी ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध नहीं किया. इसके बाद पुलिस बिभव को पकड़कर एसएचओ सिविल लाइंस सीएम के पीछे वाले गेट से निकालते हुए सिविल लाइंस थाने ले आई, जबकि एडिशनल डीसीपी और बाकी टीम सीएम हाउस के मेन गेट के बगल वाले गेट से भागते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गई. पुलिस के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि आखिर बिभव कल सीएम हाउस क्यों आया. स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद बिभव सीएम के साथ लखनऊ, अमृतसर, मुंबई होते हुए दिल्ली आया.

Related Articles

Back to top button