ब्रेकिंग
बालोद में धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नाराज, कलेक्टर से मिलकर दर्ज कराई शिकायत कोंडागांव में धान उठाव नहीं होने से किसान परेशान, नेशनल हाईवे पर लगाई गाड़ियां, सैकड़ों वाहन फंसे धान खरीदी केंद्र में हुई अनियमितता पर एक्शन, ऑपरेटर और समिति प्रबंधक बर्खास्त साध्वी हर्षा गंगा में डुबकी लगा मौनी अमावस्या पर फैशन मॉडल बन होंगी प्रकट, उतारेंगी भगवा चोला गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़
मनोरंजन

क्या वनराज बने सुधांशु पांडे छोड़ रहे हैं ‘अनुपमा’? एक्टर ने दिया जवाब

स्टार प्लस के नंबर वन टीवी शो ‘अनुपमा’ की शुरुआत रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मुस्कान बामने, आशीष मेहरोत्रा, पारस कलनावत जैसे एक्टर्स के साथ हुई थी. लेकिन 4 साल के इस सफर में मुस्कान, पारस और आशीष इस शो को अलविदा कह चुके हैं. अब सुनने में आया है कि अनुपमा के पहले पति ‘वनराज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी इस शो को अलविदा करने वाले हैं. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने बताया कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.

सुधांशु ने बताया कि वो शुरुआत से ही इस शो के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने ‘वनराज’ के किरदार पर बहुत मेहनत की है और आज भी ये किरदार बेहद लोकप्रिय है. वो जहां भी जाते हैं, अक्सर लोग उन्हें मिलने आते हैं. और कहते हैं कि खामियों के बावजूद वो वनराज को बहुत प्यार करते हैं. उनके डायलॉग और वन लाइनर उन्हें बहुत पसंद आते हैं. कुछ फैन्स उन्हें उनके डायलॉग ‘वनराज शाह इस बैक’ की मिमिक्री करके भी दिखाते हैं. सुधांशु का मानना है कि जिस किरदार के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की है, उस किरदार को छोड़ने में उन्हें कोई सेंस नहीं नजर आता. और वो इस शो को नहीं छोड़ रहे हैं.

यशदीप से पार्टनरशिप तोड़ देगीं अनुपमा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा यशदीप के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ देती है. क्योंकि वो कहती है कि अगर उन दोनों के बीच भरोसा ही नहीं है, तो इस पार्टनरशिप का कोई मतलब नहीं है. और साथ ही वो यशदीप से ये भी वादा करती हुई नजर आएगी कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो असली अपराधी को पकड़ कर रहेगी, और वो उसे सही सजा भी देगी. साथ ही वो ये भी सुनिश्चित करेगी कि यशदीप का ‘स्पाइस एन चटनी’ एक बार फिर सभी के लिए खुल जाए. और उसका बिजनेस शुरू हो जाए.

Related Articles

Back to top button