ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
खेल

टीम इंडिया को अब नहीं विराट कोहली की जरूरत, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ऐसी बात क्यों?

इसमें कोई दो राय नहीं की विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. उसके सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. भारत का विराट भरोसा हैं. कोहली ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताएं हैं. लेकिन, क्रिकेट में हर दिन नया है. यहां हर दिन खुद को साबित करना होता है, फिर चाहे वो टीम हो या खिलाड़ी. और, T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले 4 मैच खेलने के बाद ये लगने है कि टीम इंडिया तो खुद को साबित करती दिख रही है. लेकिन, विराट कोहली उसमें नाकाम हो रहे हैं. तो क्या टीम इंडिया को अब विराट कोहली की जरूरत नहीं?

सवाल बड़ा है और जवाब देना शायद बहुत मुश्किल. लेकिन, बात जब उठी है तो वजह तो होगी ही. और, वजह ये है कि जब टीम इंडिया विराट के बगैर ही जीत रही है तो फिर उनकी T20 फॉर्मेट में जरूरत क्या है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले 4 मैचों का स्कोर कार्ड उठाकर अगर आप देखेंगे तो भारत की जीत में विराट का योगदान ना के बराबर है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज पर विराट तीनों पारियों में नाकाम

विराट कोहली IPL 2024 में ढेर सारे रन बनाकर T20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरे थे. ऐसे में सभी को उनसे रन बरसाने की उम्मीद थी. लेकिन, जब ICC के इस टूर्नामेंट का गेम ऑन हुआ तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 खिलाड़ियों में जिसका खेल सबसे फीका रहा, वो नाम विराट कोहली का रहा. ग्रुप स्टेज पर खेले पहले 3 मैचों में विराट पूरे 10 गेंद भी नहीं खेल सके. उन्होंने 3 पारियों में 9 गेंदें खेलने बाद बस 5 रन बनाए.

सुपर-8 के पहले मैच में सिर्फ 100 का स्ट्राइक रेट

ग्रुप स्टेज पर विराट फेल रहे पर टीम इंडिया जीतती रही. अब बारी अगले चरण यानी सुपर-8 स्टेज की थी. फैंस ने यही सोचा कि कॉम्पीटिशन बढ़ गया है तो अब विराट कोहली के खेल का स्तर भी ऊंचा देखने को मिलेगा. बेशक उसमें इजाफा हुआ लेकिन इतना भी नहीं कि वो मैच के हीरो बन सकें. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले सुपर-8 के पहले मैच में विराट कोहली ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. अब 100 की स्ट्राइक रेट से रन तो विराट कोहली के बल्ले से शोभा नहीं देता. खैर, उनकी नाकामी से टीम इंडिया को नुकसान यहां भी नहीं हुआ क्योंकि दूसरे खिलाड़ियों के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ये मैच जीत लिया.

क्या इस वर्ल्ड कप के बाद T20 में विराट का करियर ओवर?

अब सवाल है कि टीम इंडिया जब T20 क्रिकेट में विराट कोहली के बिना जीतने का हुनर सीख चुकी है तो फिर उनकी इस फॉर्मेट में जरूरत क्या है? T20 को युवाओं का फॉर्मेट कहा गया है. ऐसे में बेहतर है कि किसी युवा खिलाड़ी को उनकी जगह पर आगे मौका दिया और उसका भविष्य बनाया जाए. T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ऐसा होते भले ही संभव ना दिखे लेकिन इस ICC टूर्नामेंट के बाद ऐसा होता दिखे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button