ब्रेकिंग
सावधान! ठगों ने खोजा ठगी का नया तरीका, Work From Home के नाम पर महिला को 11.18 लाख की चपत एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि, देना होगा 44 हजार रुपये फाइन देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशं... 29 साल के महानआर्यमन तोड़ेंगे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर शहडोल के विचारपुर गांव के चार बच्चे फुटबॉल ट्रेनिंग के लिए जाएंगे जर्मन... केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा फूफा, बताया मैकडॉनल्ड्स छोड़ क्या खाएं एक क्लासरूम में बच्चे, दूसरे में सो रहे मास्टर… वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल ट्रैक्टर से स्टंटबाजी पड़ी महंगी… जुलूस के दौरान खाई पलटी, वीडियो हुआ वायरल 7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों...
मध्यप्रदेश

कहीं गवाही न दे दें… युवक को चाकू मार रहे बदमाशों ने दो बच्चों को नदी में फेंका; मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला करने आए दो हमलावरों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. इन बच्चों का कुसूर केवल इतना था कि जब बदमाश युवक पर हमला कर रहे थे, तो बच्चों ने उन्हें हमला करते हुए देख लिया था. घटना की गवाही के डर से बदमाशों ने दोनों बच्चों को तालाब में फेंक दिया जिससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरी घटना तिलवारा थाना क्षेत्र के खुलरी देवरी गांव की है. घायल युवक टावल सिंह का गांव के ही दो युवकों नीरज राय और आकाश पटेल से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते देर रात करीब 11 बजे टॉवल सिंह खाना खाने के बाद घर के सामने घूमने के लिए निकला था. टावल घर के बाहर टहल रहा था कि इस दौरान नीरज और आकाश ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लेकिन यह पूरी घटना वहां मौजूद 10 साल के प्रदीप और 11 साल के आसमान ने देख ली. हमलावरों ने सोचा कि यह बच्चे गवाही न दे दें इसलिए उन्होंने मासूमों को तालाब के गहरे पानी मे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.

दोनों बच्चों की मौत

खून से लथपथ टावल ने दौड़कर आसपास उसके लोगों को आवाज लगाई और बुलाया, लेकिन जब तक लोगों ने तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घायल युवक टावल की पत्नी पुष्पा का कहना है कि इससे पहले भी तीन बार तिलवारा पुलिस थाने में इन दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन पुलिस ने एक बार भी इन पर कार्यवाही नहीं की और इसका अंजाम यह हुआ की देर रात दोनों ने पति पर हमला करते हुए बच्चों को तालाब में फेंक दिया जिससे दोनों की मौत हो गई.

मामले की जांच नें जुटी पुलिस

वहीं पूरे मामले में तिलवारा पुलिस थाने में पदस्थ एसआई अभिषेक कुमार का कहना है कि यह सही है की दो बच्चों की मौत हुई है, लेकिन फिलहाल अब की गई जांच में ये बात सामने आ रही है की इन बच्चों की तालाब में डूबने से ही मौत हुई है. पुलिस का कहना है की पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है. लेकिन दो बच्चों की मौैत से घर में कोहराम मच गया है.

Related Articles

Back to top button