ब्रेकिंग
Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बीच सनी देओल का बड़ा धमाका, सलमान खान के इस मशहूर डायरेक्टर संग मिलाया हाथ Fatemeh Larijani: अली लारीजानी की बेटी को अमेरिका ने नौकरी से निकाला, ईरान-अमेरिका तनाव के बीच बड़ी क... रूस से सस्ता तेल खरीदना हुआ कम? खाड़ी देशों की ओर फिर मुड़ा भारत, समझें मोदी सरकार का नया मास्टरप्ला... WhatsApp Privacy Case: क्या सच में प्राइवेट है आपकी चैट? प्राइवेसी को लेकर वॉट्सऐप पर हुआ बड़ा मुकदमा प्रदोष व्रत जनवरी 2026: इस दिन है साल का पहला शुक्र प्रदोष व्रत, जानें शिव पूजा का सबसे उत्तम समय
बिहार

22 महीने बाद उतारी पगड़ी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरयू में डुबकी लगाकर पूरा किया संकल्प

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आखिरकार 22 महीने बाद अपनी पगड़ी उतार ही ली. सिर पर बंधी संकल्प की पगड़ी को सम्राट चौधरी ने रामलला की नगरी अयोध्या में उतार दिया. बुधवार 3 जुलाई की सुबह उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई और इसी तट पर मुंडन कराया. सम्राट चौधरी मंगलवार को पटना से अयोध्या धाम के लिए निक थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगल-राज और अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी थी.

सरयू नदी पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहले डुबकी लगाई और मुंडन कराया. साथ ही अपनी पगड़ी भी समर्पित की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई. पिछले 22 महीनों से उनके पास मौजूद इस पगड़ी को भगवान राम को समर्पित कर रहे हैं. इस दौरान वहीं मौजूद उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

सरयू नदी में लगाई डुबकी

सम्राट चौधरी का डुबकी लगाते हुए वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि सरयू नदी में उन्होंने प्रणाम करते हुए पानी में डुबकी लगाई और अपनी पगड़ी को सिर से उतार कर फिर से डुबकी लगाई और पानी में चारों तरफ घूम कर प्रणाम किया. चौधरी के साथ पानी में उनके समर्थक भी साथ थे.

भगवान राम को समर्पित की पगड़ी

सम्राट चौधरी ने सरयू तट से रामलला के दरबार तक पदयात्रा की. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे. उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. सम्राट चौधरी ने कहा कि जब नीतीश साथ आए थे तभी उन्होंने कहा था कि वह अपनी पगड़ी अयोध्या में भगवान राम को समर्पित करेंगे.

‘विधानसभा चुनाव में NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा’

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 75 फीसदी से ज्यादा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाई है. ऐसे में इंडिया गठबंधन किसी भ्रम में न रहे. चौधरी ने कहा कि अगली बार बिहार में चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा और सूबे की सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. वहीं विधानसभा चुनाव में एनडीए बिहार की 243 में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा.

Related Articles

Back to top button