ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
व्यापार

इकोनॉमी के मोर्चे पर आई बड़ी खुशखबरी, विदेशी निवेश भी ऑल टाइम हाई पर

इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत के लिए बड़ी खबर आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर गया है. साथ में देश के औद्योगिक उत्पादन में भी वृद्धि देखी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई में भारत के औद्योगिक उत्पादन में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसका मुख्य कारण खनन और बिजली क्षेत्रों का अच्छा प्रदर्शन है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापे गए कारखाने के उत्पादन में मई 2023 में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों के अनुसार, मई 2024 में तीन क्षेत्रों खनन, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली की वृद्धि दर सालाना आधार पर क्रमश: 6.6 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत रही है मई 2023 में खनन, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली में क्रमशः 6.4, 6.3 और 0.9 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कैपिटल गुड्स सेगमेंट में मई में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन पिछले साल के इसी महीने में इसमें 8.1 प्रतिशत का विस्तार हुआ था.

मई के दौरान उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन 12.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि 2023 में 1.5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी. मई 2023 में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि के बाद गैर-टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन 2.3 प्रतिशत बढ़ा. बुनियादी ढांचे और निर्माण से संबंधित वस्तुओं में मई 2024 में 6.9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि साल-दर-साल 13.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मई 2024 में प्राथमिक वस्तुओं का उत्पादन 3.6 प्रतिशत के मुकाबले 7.3 प्रतिशत बढ़ा है.

आरबीआई ने दी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया है कि 5 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.158 बिलियन डॉलर बढ़कर 657.155 बिलियन डॉलर हो गया. विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले दो लगातार हफ्तों से गिरावट आ रही थी, जो 28 जून को समाप्त सप्ताह के लिए 1.713 बिलियन डॉलर घटकर 651.997 बिलियन डॉलर रह गया. इस साल 7 जून को भंडार ने 655.817 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था.

गोल्ड स्टोरेज में भी आई तेजी

आरबीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जुलाई को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा ऐसेट्स जो भंडार का एक प्रमुख कंपोनेंट है, 4.228 बिलियन डॉलर बढ़कर 577.11 बिलियन डॉलर हो गया है. आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 904 मिलियन डॉलर बढ़कर 57.432 बिलियन डॉलर हो गया. आंकड़ों से पता चला है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व स्थिति 4 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.578 बिलियन डॉलर हो गई है.

Related Articles

Back to top button