ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
उत्तरप्रदेश

रेलवे ट्रैक पर मिली थी लड़की की लाश, पुलिस समझ रही थी सुसाइड… एक Email ने सुलझाई मिस्ट्री

बरेली पुलिस जिस 15 वर्षीय लड़की की मौत को आत्महत्या का मामला मान रही थी वो मर्डर निकला. उसके प्रेमी ने ट्रेन से धक्का देकर उसकी हत्या की थी. वारदात को अंजाम पश्चिम बंगाल में दिया गया था. इस राज का पर्दाफाश एक रेल यात्री के ई-मेल से हुआ है. पुलिस ने अब आरोपी प्रेमी पर दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा भी बढ़ा दी है.

मामला बरेली जिले के थाना कैंट क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 15 साल की लड़की 27 जून को लापता हो गई. परिजनों को गांव के रहने वाले एक लड़के पर शक था. उन्होंने पुलिस में लड़का और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. 4 जुलाई को आरोपी लड़के ने खुद को थाने में आकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. वह लड़की को लेकर भाग गया.

लड़के ने पुलिस को किया गुमराह

आरोपी लडके ने बताया कि वह बरेली से ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचे. वहां से वह वापस बरेली आ रहे थे. इस बीच वह दोनों आत्महत्या के इरादे से ट्रेन से कूद गए. जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. आरोपी ने बताया कि जब उसे होश आया तो लड़की उसे नहीं मिली. वह घबरा गया और यहां लौट आया. उसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर हावड़ा गई. परिजनों ने जीआरपी से संपर्क किया, मालूम चला कि वहां एक अज्ञात लड़की का शव मिला था जिसका पोस्टमार्टम के बाद वहीं अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

ईमेल से खुला वारदात का राज

बरेली पुलिस जब आरोपी लड़के को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रेलवे पुलिस ने बरेली पुलिस को बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था. वो ईमेल एक रेल यात्री का था. वो उसी ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसमें दोनों प्रेमी युगल सफर कर रहे थे. उस ईमेल में यात्री ने लिखा कि उसने आज बहुत दुखद दृश्य देखा. परेशान हूं, मेरी आंखों के सामने एक लड़के ने एक लड़की को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल की.

लड़के ने दिया था धक्का

आरोपी लड़के ने बताया कि उसने लड़की को ट्रेन के आगे धक्का दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. सीओ प्रथम ने बताया कि आरोपी लड़के ने बताया कि वह दोनों मर्जी से ही घर से गए थे. इसी बीच उसके भाई की शादी भी थी. वह घर लौटना चाहता था, लेकिन लड़की को जान का खतरा सता रहा था. वह आना नहीं चाहती थी. इस पर उसने गुस्से में उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पिता ने की फांसी की मांग

लड़की की हत्या के बाद से उसके पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि उसकी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी. अब वह आरोपी को फांसी की सजा दिलाना चाहता है. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं देरी की है. सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है. मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.

Related Articles

Back to top button