ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
राज्य

शराब पीकर नशे में हुआ धुत, बहादुरी दिखाने चढ़ गया 11 हजार वॉल्ट के खंभे पर, फिर जो हुआ…

शराब का नशा इंसानी जीवन के लिए किस कदर नुकसान देह हो सकता है इसका एक अजीबो-गरीब मामला झारखण्ड की राजधानी रांची आया है. सटे बुंडू अनुमंडल के सोनाहातू के में शराब के नशे में धुत सुरेश नाम का व्यक्ति 11हजार वाल्ट के बिजली के खंभे पर चढ़ गया. बिजली के खंभे पर चढ़ने के कारण बिजली के तार के संपर्क में आने से युवक को जोरदार करंट लगा और वह नीचे गिर गया.

गांवालों के द्वारा तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर मामले की सूचना दी गई और लाइट कटवाई गई. हालांकि, तब तक बिजली का जोरदार झटका लगने के कारण सुरेश के शख्स की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनाहातू थाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये पहली घटना नहीं

झारखण्ड में इस तरह की यह कोई पहली घटना नही है , सोनाहातू थाना की घटना से पहले रांची के ही बुढ़मू थाना के अंतर्गत रोल करंजटोली गांव का रहने वाला झनकू मुंडा नाम का शख्स था. वो ईंटभट्ठा के बंद होने और रोजगार छिन जाने से , घर में हुए पारिवारिक कलह के बाद, खौफनाक कदम उठाते हुए बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया.

युवक टावर से नीचे जमीन पर कूदने की धमकी देने लगा. मामले की सूचना मिलने के बाद तत्काल बुढ़मू थाना की पुलिस के द्वारा बिजली ग्रिड के अधिकारियों से बात करके बिजली कटवाई गयी. झनकू मुंडा की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो सकती थी. लगभग 3 घंटे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद युवक झनकू मुंडा बिजली के हाईटेंशन टावर से उतारा गया. मानसिक रूप से कमजोर झनकू मुंडा अपने क्षेत्र के ईट भट्ठा के बंद होने के कारण तनाव में था, क्योंकि ईट-भट्ठा के बंद होने से वह बेरोजगार हो गया था.

Related Articles

Back to top button