ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

लातों के भूत बातों से नहीं मानते – मुनव्वर फारूकी पर फूटा BJP नेता का गुस्सा, कोंकणी समाज के लिए कहे थे अपशब्द

बिग बॉस 17 के विनर और फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर अपनी ऑडियंस को हंसाने की कोशिश में विवादों का हिस्सा बन जाते हैं. एक बार फिर से मुनव्वर का नाम विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. कॉमेडियन पर कोंकणी समाज के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने का इल्जाम लगा है. इस वक्त कोंकणी समुदाय के लोग मुनव्वर पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मामले में मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांग ली है. लेकिन मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.

मुनव्वर पर फूटा बीजेपी नेता नितेश राणे का गुस्सा

इसी बीच ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बीजेपी नेता नितेश राणे बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूखी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस क्लिप में नितेश राणे कह रहे हैं कि, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते. कभी हिंदू समाज के लोगों के बारे में उन्होंने गलत बोला. प्रभु रामचंद्र के बारे में गलत बोला फिर सॉरी बोलते हैं. अब कोंकण के लोगों के बारे में उस दिन कुछ बोला फिर सॉरी बोलते हैं. फिर अब हम भी उनको मिठाई कान के नीचे बजा के देते हैं और फिर हम भी सॉरी बोल देंगे कि हमसे गलती हो गई. हमारा हिंदू समाज हो, हमारे कोंकण हों, हमारा धर्म हो, ये कोई मजाक की चीज नहीं है कि कुछ बोलेंगे और फिर बाद में सॉरी बोल देंगे. अब हम भी पहले एक्शन करते हैं और बाद में बोल देंगे सॉरी, चलेगा क्या? ये जो बार-बार करने की आदत मुनव्वर फारूकी की है न वो अब कभी न कभी तो बंद होनी चाहिए.”

इस वीडियो के साथ कैप्शन पर लिखा है कि कोंकणी लोगों पर मुनव्वर फारूकी की कथित टिप्पणी पर बीजेपी नेता नितेश राणे का कहना है, “वह एक आदतन अपराधी हैं… एक बार उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों के बारे में और फिर भगवान राम के बारे में कुछ गलत कहा था और बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी. अब उन्होंने कोंकण के लोगों के बारे में बोला है और माफी मांगी ली. हम उन्हें थप्पड़ भी मार सकते हैं और बाद में माफी भी मांग सकते हैं…यह कोई मजाक नहीं है…उन्हें यह बंद करना चाहिए.”

पूरे मामले की अगर बात करें तो पिछले हफ्ते एक शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाए पर एक टिप्पणी की थी. उन्होंने इस समाज के नाम का जिक्र करते हुए अपशब्द का इस्तेमाल भी किया, जिसके बाद से ये मामला विवाद में बदल गया और मुनव्वर पर कई लोगों का गुस्सा भी फूटा.

Related Articles

Back to top button