ब्रेकिंग
रिटायरमेंट, जन्मदर और इस्लाम… संघ शताब्दी समारोह में मोहन भागवत की 10 बड़ी बातें रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, बॉयफ्रेंड से कर चुकी है शादी… 10 दिन से ढूंढ रहे थे घर व... दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश… इन 15 राज्यों के लिए भी अलर्ट, जानें जम्मू में तबाही के बाद क... शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से ब... जम्मू में तबाही के बाद रेलवे पर असर, 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट… यहां देखें पूरी लिस्ट हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी?
उत्तरप्रदेश

आगरा की लड़की से लखनऊ में दरिंदगी, चलती कार में किया रेप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगरा की एक युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने चलती कार में युवती के साथ दरिंदगी की. अब युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लखनऊ के मोहान रोड एक्सप्रेसवे पर उसके साथ दरिंदगी हुई. घटना 14 मई की है. पीड़िता को दो लोगों ने शैक्षिक प्रमाण पत्र देने के बहाने लखनऊ बुलाया था. इसी दौरान एक युवक ने कार में लड़की के साथ रेप किया.

पीड़िता ने पुलिस को बताया

पीड़िता के मुताबिक, उसने फेसबुक पर घर बैठे शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने का विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर उसने संपर्क किया तो राकेश कुमार नाम के युवक से उसकी बात हुई. राकेश ने उसे झांसा दिया कि बिना परीक्षा दिए 30000 रुपये में प्रमाण पत्र बनवा देगा. इस काम में उसे श्रीनिवास नाम का युवक मदद करता है. पीड़िता ने यूपीआई से आरोपी के खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद युवती को वाट्सएप पर उसके नाम से बना एक फर्जी प्रमाण पत्र भेजा. इसकी ओरिजनल कॉपी लेने के लिए उसने लड़की को लखनऊ बुलाया.

पीड़िता ने बताया कि जब वह लखनऊ पहुंची तो वहां राकेश व श्रीनिवास से मुलाकात हुई. आरोपी कार में बैठाकर उसे एक सुनसान जगह पर लेकर गए, जहां पर श्रीनिवास ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान राकेश बाहर रहा. इतना ही नहीं, रेप करने का पूरा वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया. इसके बाद दोनों आरोपी फिर से उसे एक्सप्रेसवे पर ले गए और वहां पर छोड़ दिया. यहां से वह आगरा आ गई.

लखनऊ में पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीड़िता का आऱोप है कि वह आगरा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंची, लेकिन पुलिस ने यह कहकर टाल दिया कि यह मामला लखनऊ का है. वह आगरा में थाने का चक्कर लगाती रही. लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई, तो युवती दो दिन पहले लखनऊ आई और पूरे मामले की जानकारी थाने को दी. इसके बाद लखनऊ के पारा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button