ब्रेकिंग
जल संकट पर इंजीनियरों पर बिफरे रतलाम महापौर, 'हम झूठे साबित हो रहे, मेरी सुपारी ले ली क्या' पीएम आवास मांगना गरीब को पड़ा भारी, अधिकारी ने ऑफिस में बंधक बनाकर पीटा विदिशा में जिंदा बेटी की उठी अर्थी, आखिर क्यों परिवार ने लाड़ली का किया अंतिम संस्कार गुमनामी से ग्लोबल शोहरत तक, अंग्रेज ने खजुराहो के मंदिरों को अंधेरे से निकाल दुनिया तक पहुंचाया जबलपुर में सड़क हादसों का सबब बनी RTO की कार्रवाई, पुलिस ने बंद कराई चेकिंग मध्य प्रदेश के 20 शहरों में फ्रीजिंग टेंपरेचर! 12 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड का रेड ऑरेंज अलर्ट बोरसी के धुएं से दम घुटने से नानी-नातिन की मौत, मां रेफर धनबाद में बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत, बाल बाल बची बेटी जनधन खाते में हजार करोड़ क्रेडिट होने का सच, समझें पूरा मामला पीएलएफआई के इनामी नक्सली आलोक यादव ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, 35 से अधिक मामले हैं दर्ज
बिहार

पड़ोसी की बेटी से इश्क, फिर हो गया मर्डर; क्या एकतरफा प्यार ने ली राजा की जान?

बिहार के कटिहार से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई. मामला, आबादपुर थाना क्षेत्र का है. एक नौजवान नई दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था लेकिन पिछले दो महीनों से अकेले कटिहार के आबादपुर में अपने पुश्तैनी घर आकर रह रहा था. इस बीच अचानक 24 सितंबर की सुबह घर के आंगन में उसका शव बरामद हुआ.

युवक का इस तरह से शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में यह खबर दिल्ली में रहने वाले मृतक के पिता सुनील बसाक को दी गई. पूरा परिवार दिल्ली से आबादपुर थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा में पहुंचा तो जवान बेटे राजा मंडल की मौत से चीख पुकार मच गई. परिवार वालों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि राजा, पास के रहने वाले किंकर प्रमाणिक की बेटी से मोहब्बत करता था.

राजा के साथ हुई थी मारपीट

आगे पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि राजा की बीते दिनों नोक-झोंक भी हुई थी. मसला मोहब्बत का ही था जिस बात पर विवाद हुआ था. 23 सितंबर की शाम किंकर प्रमाणिक और उनकी बेटी के साथ उनके रिश्तेदारों ने राजा की काफी पिटाई भी की थी, जिसके गवाह आसपास के लोग भी थे. 24 सितंबर को घटना की सुचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई. मृतक युवक के पिता सुनील बसाक की मानें तो उनका बेटा किंकर प्रमाणिक की बेटी से मोहब्बत करता था जो उस परिवार को पसंद नहीं था.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्योंकि परिवार को ये पसंद नहीं था कि राजा उनकी बेटी से मिले इसलिए उन लोगों ने मिलकर उसका कत्ल कर दिया. इस संबंध में आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पिता की ओर से मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम से संपर्क किया गया है. जल्द ही मामले में आगे की डीटेल्स सामने आएंगी.

Related Articles

Back to top button