ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
उत्तरप्रदेश

हिन्दू को दे दिया मुस्लिम महिला का शव, पता चला तो…परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में काटा बवाल

कानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में अजीब स्थिति है. यहां शनिवार को एक हिन्दू परिवार को मुस्लिम महिला का शव दे दिया. परिवार के लोग शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले, रास्ते में उन्हें एहसास हुआ कि शव कुछ ज्यादा ही भारी है. शक होने पर चेहरे पर से कपड़ा हटाकर देखा तो लोग हैरान रह गए. शव को वापस लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिकायत की, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी उल्टा मृत महिला के परिजनों को ही हड़काने लगे.इसके बाद जब परिजनों ने बवाल काटना शुरू किया तो अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप की और लोगों को शांत कराया.

यह मामला कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है. हिन्दू परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि समय रहते मामले का खुलासा नहीं होता तो वह किसी अन्य महिला के शव का दाह संस्कार कर देते. वहीं उनके परिवार की महिला का शव कर्मचारियों ने मुस्लिम परिवार को सौंप दिया था. ऐसे में वह शव ले जाकर दफन कर देते.गनीमत रही कि पोस्टमार्टम हाउस से निकलकर करीब 1 किलोमीटर चलने के बाद शक हुआ तो चेहरे से कपड़ा हटाकर देखा गया और मामले का खुलासा हो सका.

शव भारी होने से हुआ था शक

पीड़ित परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में अनाउंस किया गया कि अनीता के शव का पोस्टमार्टम हो गया है, परिजन अंदर आकर शव ले जाएं. इस सूचना पर परिवार के लोग अंदर गए कर्मचारियों के कहने पर शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चल दिए. अनीता के पति मनोज के मुताबिक जब गलत शव मिलने का खुलासा हुआ और वह वापस पोस्टमार्टम हाउस आए तो कर्मचारियों ने उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. गनीमत रही कि जो उनकी पत्नी का शव मुस्लिम परिवार को दे तो दिया गया था, लेकिन अभी वह लोग शव ले नहीं गए थे.

घर में गिर कर चोटिल हो गई थी महिला

मनोज के मुताबिक उनकी पत्नी फतेहपुर के गाजीपुर स्थित अपने घर में गिर को चोटिल हो गई थी. इसी चोट की वजह से गुरुवार को उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए आया था. संयोग से कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाली रेशम की भी मौत हुई थी और शव का भी पोस्टमार्टम हुआ. यहां कर्मचारियों की लारवाही से शव बदल गए थे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सीएमओ कानपुर डॉक्टर आलोक रंजन को शिकायत की तो मामले का निस्तारण हो सका. सीएमओ के मुताबिक अब मामले की जांच कराई जा रही है.

Related Articles

Back to top button