ब्रेकिंग
पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक... पंजाब सरकार से 21 अक्तूबर को भी सरकारी छुट्टी की मांग! मिलेगी बड़ी राहत दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर लुधियाना नगर निगम, अब 24 घंटे... Jalandhar में दिवाली से पहले DC ने जारी किए नए आदेश , पढ़ें... हाइवे पर भीषण हादसा: ओवरटेक के चक्कर में बस और ट्रक की भिड़ंत, चीख-पुकार मची, छह यात्री घायल 'पूना मारगेम' के तहत माओवादियों का मुख्यधारा से जुड़ना बस्तर के विकास के लिए ऐतिहासिक: विजय शर्मा सरगुजा के बाजार में धनतेरस के दिन दिखी कम भीड़, दीपावली के दिन व्यापार बढ़ने की उम्मीद हनुमंत वाटिका में गूंजी भक्ति और आस्था की पुकार, कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया लोकार्पण दीपावली शुभ मुहूर्त 2025: होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बंपर बिक्री, 500 करोड़ के कारोबार ... दीपावली बाजार: रायपुर के सर्राफा बाजार में बूम, दिवाली तक 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान
उत्तरप्रदेश

भाभी ने किया ऐसा मजाक, आग बबूला हुआ देवर; ईंट से वारकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाभी को देवर से मजाक करना महंगा पड़ा गया. भाभी मजाक-मजाक में अपने दो साल के बेटे को अपने देवर का बेटा बताती थी. इसी बात से नाराज होकर देवर ने भाभी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या के बाद देवर ने भाभी का शव घर के पास ही छुपा दिया था. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

बांदा जिले के नरैनी थाने के तहत आने वाले पड़मई गांव में एक महिला की हत्या की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की जांच की मांग की थी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक बांदा ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया था.

पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान जांच टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी साबूतों को आधार मानकर कई संदिग्ध लोगों से मामले की पूछताछ की और परिणामस्वरुप पुलिस ने गुरुवार को आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बुक्का के तौर पर हुई है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका आशा रिश्ते में भाभी लगती थी. वह आए दिन हंसी मजाक करती थी, जो कि मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था.

भाभी के मजाक से परेशान था आरोपी

मृतका अपने छोटे बेटे को मजाक-मजाक में आरोपी सुनील को बेटा बताती थी और कहती थी कि मैं सुनील से शादी करूंगी. इसी के साथ मृतका सुनील की मां से कहती थी कि सुनील मुझे अपनी कमाई का सारा पैसा देता है. इस बात से सुनील की मां सुनील से काफी परेशान और नाराज रहती थी. सुनील भाभी की इन बातों से काफी परेशान रहता था. उसने कई बार मृतका को इस तरह के मजाक करने के लिए भी मना किया था, लेकिन उसने मजाक करना बंद नहीं किया था.

ईंट से कुचलकर की हत्या

सुनील ने इसके बाद भाभी की हत्या की योजना बनाई और 2/3 अक्टूबर की रात को भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले भाभी को सिर पर डंडा मारकर बेहोश कर दिया और फिर उसको घसीट कर घर से बाहर ले गया. इसके बाद आरोपी ने ईंट से कुचल-कुचलकर भाभी की हत्या कर दी और उसके शव को घर से 100 मीटर दूर झाड़ी में छुपा दिया था. मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि की आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा और ईंट को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं, अधीक्षक ने जांच करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया है.

Related Articles

Back to top button