ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
राजस्थान

राजस्थान उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़, इस कारण हुआ विवाद

राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच टोंक से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं, मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई.

नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है. बताया गया कि नरेश समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे. प्रशासन व पुलिस के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे उनकी हाथापाई हो गई. दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है. इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है.

क्या बोले नरेश मीणा?

इसके साथ ही नरेश मीणा का कहना है कि इस गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इसलिए उन्होंने वोटिंग का बहिष्कार किया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवा रहे थे. इसी बात का विरोध करते हुए वो पोलिंग बूथ में घुस रहे थे. तभी उनकी SDM से हाथापाई हो गई.

23 नवंबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे

सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. देवली-उनियारा सीट पर सबसे ज्यादा 3.02 लाख वोटर्स हैं. 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है. उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा. देवली-उनियारा सीट पर कांटे की टक्कर है.

क्या बोले एसपी?

एसपी विकास सागवान ने बताया कि पोलिंग बूथ पर कुछ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. यहां पुलिस और प्रशासन के साथ मारपीट की गई. मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी विकास सागवान ने बताया कि मैं खुद अपनी टीम के यहां पहुंचा. अभी हालात सामान्य हैं. जिन्होंने इस तरह का काम किया है, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button