ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मध्यप्रदेश

जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर

छतरपुर: छतरपुर में पारिवारिक जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ मिलकर चाचा को गोली मार दी। जहां गोली पीड़ित के गुप्तांग के पास (कमर के नीचे) जाकर लगी और वहीं फंस गई। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी। घटना उस वक्त की है जब चाचा देर रात बाथरूम के लिए उठा और बाहर निकला इसी दौरान अपने साथियों के साथ घात लगाए भतीजे ने गोली मार दी जो चाचा के कमर के नीचे गुप्तांग ले पास जाकर लगी। गोली की आवाज और घायल की चीख/पुकार सुनकर परिजन बाहर निकले तब तक आरोपी भाग खड़े हुए। घायल को इलाज के लिए पहले गौरिहार अस्पताल ले जाया गया। पर हालत गंभीर होने पर सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गौरिहार थाना क्षेत्र की चौकी पहरा पुलिस की मानें तो प्रारंभिक जजांच में विवाद पारिवारिक और जमीनी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मामला क्या है।

●यह है पूरा मामला..

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की चंदला विधानसभा के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम चूहाखेड़ा का है जहां के रहने वाले 50 साल के कालीदिन पिता सुखनंदी अहिरवार (निवासी ग्राम चूहाखेड़ा थाना गौरिहार) मंगलवार की रात/तड़के सुबह तकरीबन 1.30 बजे पेशाब करने के लिए उठा तो सोचा सुबह होने को है तो भैंस बांध लूं और जैसे ही वह भैंस बांधने के लिए पहुंचा तो उसके बड़े भाई मैंकू के लड़के (भतीजे) अर्जुन सहित तीन जो अपने साथियों के साथ घात लगाए बैठे था ने गोलीं मार दी।

●परिजनों ने बताया..

पूरे मामले में परिजनों में भाई कमलेश की मानें तो भाई रात में भैंस बांधने के लिए बाड़े में गया था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई, उसके बाद भाई ने आवाज लगाई कि अर्जुन ने गोली मार दी है। हम लोग उसे गौरिहार अस्पताल में इलाज के लिए ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल लाए जहां उसका इलाज चल रहा है।

●रात में ही ले गए चौकी..

घटना के बाद देर रात ही घायल को पहरा चौकी ले जाया गया जहां से उसे गौरिहार के अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आज मंगलवार की सुबह तकरीबन 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक्स-रे कराया जिसमें गोली फंसी हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि परिवार में बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते चाचा काली दीन को भतीजे अर्जुन ने गोली मारी है।

●एक्स-रे में दिख रही, शरीर में फंसी गोली..

एक्स-रे तस्वीर और इलाज कर रहे जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. मनोज की मानें तो कालीदीन के शरीर में गोली अब भी कमर के नीचे गुप्तांग के पास अब भी फ़ंसी हुई हैं। जिसे ऑपरेशन कर ऑपरेट कर निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button