ब्रेकिंग
BJP स्टीकर लगी कार का 'खूनी' तांडव": मुरादाबाद में बेकाबू वाहन ने घर की दीवार ढहाई, कई गाड़ियों को क... "मौत और जिंदगी के बीच 60 मिनट": 10वीं मंजिल से गिरा युवक 8वें फ्लोर पर अटका, एक घंटे तक हवा में लटकी... क्रिएटिविटी दिखाओ, इनाम पाओ": मध्यप्रदेश में लोगो डिजाइन करने पर 5 लाख का कैश प्राइज, जानें रजिस्ट्र... "न्यू ईयर पर 'व्हाइट' गिफ्ट": हिमाचल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी के आसार, सैलानियों की लगी ... नए साल पर सेहत की सौगात": पंजाब में अब मुफ्त होगा इलाज, मान सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का मौका,यमुना प्राधिकरण जल्द ला रहा 4 हजार रेजिडेंशियल प्लॉट की ... "गर्दन में चाकू, चेहरे पर खौफ": उज्जैन में बदमाशों को नसीहत देना पड़ा भारी, गर्दन में फंसे चाकू के सा... साजिश नहीं, कुछ और था मकसद": दीपू के हत्यारों ने कबूला गुनाह, बांग्लादेश पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी ... पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली में कंपकंपी": कश्मीर से हिमाचल तक सफेद चादर, बर्फीली हवाओं से दिल्ली-NCR का ... RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा?
मध्यप्रदेश

इंदौर में थाना प्रभारी के साथ डिजिटल अरेस्ट का प्रयास, सूझबूझ दिखाते हुए धोखेबाजों के मंसूबे किए नाकाम

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के परदेशीपुरा थाने के थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के साथ धोखेबाजों ने डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया है। हालांकि, थाना प्रभारी की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने इस धोखाधड़ी के प्रयास को नाकाम कर दिया और अपराधियों के मंसूबे विफल हो गए। यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से थाना प्रभारी से संपर्क किया और उन्हें पुलिस अधिकारी होने के नाम पर धोखाधड़ी के जरिए फंसाने की कोशिश की। जिसमें थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के बताया की उनको फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया और उनसे यह दावा किया कि वह किसी मामले में फंसे हुए हैं।

जिसमें फोन कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी बताते हुए पंकज द्विवेदी को गंभीर परिणामों से डराया।हालांकि, पंकज द्विवेदी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने तुरंत धोखेबाज का फोन काट दिया। जिसमें थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रयास उनके साथ 7 बार हो चुके हैं।

जिसमें ऐसे मामलों से सावधान रहना बेहद जरूरी है, और किसी भी प्रकार के कॉल या मैसेज पर बिना पुष्टि किए किसी भी प्रकार की जानकारी या पैसे की लेन-देन से बचना चाहिए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और कोई भी संदिग्ध कॉल या संदेश मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button