ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मध्यप्रदेश

हुसैन ने राहुल बनकर लड़की को फंसाया, फिर शादी से मुकरा, जब तक सच्चाई पता चली कर चुका था ये कांड

शादी वाली साइटों पर अक्सर ठगी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. स्कूटर भोले-भाले लोगों को टारगेट बनाकर उनसे पैसे ठग लेते हैं. हालांकि मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जबलपुर में एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती की और होटल में बुलाकर उसका रेप कर दिया. जानकारी के मुताबिक लड़की ने जिस लड़के को राहुल समझकर शादी तय की थी, उसका असली नाम मोहम्मद हुसैन निकला.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेट्रोमोनियल साइट पर मोहम्मद हुसैन ने राहुल नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी थी और वो हिंदू लड़कियों से बात करता था. इसी दौरान हुसैन की जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू लड़की से बातचीत होने लगी. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद हुसैन और लड़की की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले हुई थी.

युवती के साथ किया रेप

पुलिस ने बताया कि हुसैन ने लड़की को इस साल 22 सिंतबर को शादी का झांसा देकर होटल में मिलने के लिए बुलाया था, वहां उसने युवती के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले भी हुसैन ने पीड़िता को मिलने के लिए एक रेस्टोरेंट में बुलाया था, जहां दोनों ने शादी को लेकर बातचीत की थी और रिश्ता पक्का कर लिया. इसके बाद फिर उसने पीड़िता से मिलने के लिए उसे होटल बुलाया था, जहां उसने उसका रेप किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया. साथ ही लड़की को उसका वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी.

मेट्रोमोनियल साइट को भेजा नोटिस

पुलिस ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर मेट्रोमोनियल साइट को नोटिस भेजा गया है, जिसमें फेक सवाल पूछा गया है. साइट से सवाल पूछा कि बगैर वेरिफिकेशन के कोई इतनी आसानी से फेक प्रोफाइल कैसे बना सकता है? साथ ही धमकी से परेशान युवती की शिकायत पर लार्डगंज थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हुसैन उर्फ राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

Related Articles

Back to top button