ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
खेल

तीसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को लगी चोट, फिर हुआ कुछ ऐसा, 2021 में गाबा में दिलाई थी जीत

एडिलेड टेस्ट में 10 विकेटों से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया फिलहाल ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारों में जुट गई है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए तैयारियां कर रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस दौरान बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखें. हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत को चोट लग गई. ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाले टेस्ट के लिए तैयारी करते समय पंत चोटिल हो बैठे. आइए जानते हैं कि पंत को चोट लगने के बाद क्या हुआ ?

ऋषभ पंत ने रोक दी प्रैक्टिस

बता दें कि ऋषभ पंत को नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु बॉलिंग कर रहे थे. रघु पंत को साइडआर्म (क्रिकेट उपकरण) से बॉलिंग कराते हुए अभ्यास में मदद कर रहे थे. बॉल सीधे उनके हेलमेट पर टकराई. तब ही पंत को चोट लग गई. चोट लगने के बाद ऋषभ पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस रोक दी. इसके बाद रघु के अलावा मेडिकल स्टाफ के एक मेंबर, भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट उनके पास आ गए. पंत की जांच की गई. हालांकि ऋषभ पंत अब बिलकुल ठीक है. उन्हें मामूली सी चोट लगी थी. कुछ समय बाद ही पंत ने दोबारा प्रैक्टिस शुरु कर दी.

गाबा में टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं पंत

ब्रिसबेन के गाबा में 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होगी. इसी मैदान पर साल 2021 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में मात दे चुकी है. तब ऋषभ पंत टीम इंडया के नए हीरो बनकर उभरे थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन और दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 336 रन बनाए थे. वहीं मैच जीतने के लिए उसे दूसरी पारी में 328 रनों का टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर कंगारू टीम से मैच छीन लिया था. उनके बल्ले से विजयी चौका भी निकला था.

इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं पंत

ऋषभ पंत मौजूदा सीरीज में अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. पर्थ टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा था. जबकि एडिलेड टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 37 और दूसरी पारी में एक रन बनाया. वहीं एडिलेड में भी वे फ्लॉप रहे. पिंक बॉल टेस्ट में ऋषभ ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे. दूसरी पारी ने वे 28 रनों पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए थे.

Related Articles

Back to top button