ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
मध्यप्रदेश

सौरभ शर्मा के घर मिली डायरी पर गोपाल भार्गव बोले- ‘मेरा तो नाम नहीं होगा’

भोपाल : आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा के घर से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें कई मंत्रियों के नाम कोड वर्ड में हैं। ऐसे में कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है। वहीं इस डायरी को लेकर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि मेरा नाम तो नहीं होगा।

बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हाल ही में सौरभ शर्मा मामले में प्रेस कॉन्फेस में आरोप लगाए थे कि उनके घर से एक लाल डायरी मिली है जिसमें कई मंत्रियों के नाम है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सौरभ शर्मा को लोकायुक्त, इनकम टैक्स और ईडी की रेड से 2 दिन पहले ही पता चल गया था कि छापेमारी होनी है। सरकार ने इस पूरे मामले में सौरभ शर्मा को बचाने की कोशिश की। अधिकारियों ने लीपापोती करके सौरभ शर्मा को रवाना किया। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि जैसे जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं कि सौरभ शर्मा के कुछ ठिकानों पर ही छापेमारी हुई कुछ छोड़ दिए गए। जैसे कि भोपाल में रेड डाली ग्वालियर में छोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स की रेड से पहले लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ताकि सब कुछ संभाला जा सके। लाल डायरियां पर ईडी या इनकम टैक्स कब्जा न कर ले इसलिए लोकायुक्त की रेड डलवाई गई ऐसा प्रतीत हो रहा है। ऐसी परिकल्पना है, क्योंकि एक कांन्स्टेबल के पास इतना धन नहीं आ सकता।

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या

क्योंकि हरी डायरी या लाल डायरी में जो राज है, सौरभ शर्मा के पास कई राज है उनको छिपाने के लिए सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा तब कई राज सामने आएंगे। सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए उसकी हत्या हो सकती थी। जीतू पटवारी ने कहा कि राज छिपाने के लिए सागर में एक व्यक्ति आज तक नहीं मिला। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए उसके बाद नहीं मिल रहा। जिन लोगों का नाम सत्ता है वह सभी संदिग्ध है। जिन लोगों के पास सत्ता है उनका आचार और व्यवहार ऐसा ही है। व्यापंम घोटाले का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि तब लगभग 50 लोगों की हत्या हुई थी। इसलिए हम मांग करते हैं कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा देनी चाहिए, उसकी हत्या हो सकती है। अगर सौरभ शर्मा को कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 10 साल से परिवहन के 2 मंत्री थे। चेकपोस्ट पर पहले के समान ही पैसा वसूली की जा रही है। बीजेपी की सरकार ऋण क्राइम करप्शन की सरकार है।

Related Articles

Back to top button