ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
बिहार

बाइक हो गई चोरी… शिकायत के लिए जा रहा था थाने, तभी सड़क पर दिखी मोटर साइकिल; फिर जो हुआ…

आपकी बाइक अगर चोरी हो जाए और दूसरे दिन अचानक आपकी चोरी हुई बाइक और चोर आता दिखाई दे, तो आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही वाक्य बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के एक व्यक्ति के साथ हुआ. रामपुर निवासी मोहम्मद इदरीश का पुत्र मोहम्मद नसीम अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए पूर्णिया के लाइन बाजार एक हॉस्पिटल गया था, जहां नीचे सड़क किनारे बाइक लगाकर मरीज से मिलने गया था.

मरीज से मिलकर कुछ ही देर बाद वापस आने के बाद उसने देखा कि बाइक अपनी जगह पर नहीं हैं. काफी खोजबीन करने के बाद यह सोचकर ट्राफिक पुलिस चौकी गया कि बाइक सड़क किनारे लगी थी, कहीं ट्राफिक पुलिस वाले उठाकर तो नहीं ले गए हैं. वहां भी बाइक न मिलने पर बाइक मालिक दिनदहाड़े बाइक चोरी होने से हैरान था. जिसके बाद युवक बाइक चोरी की शिकायत लेकर लाइन बाजार स्थित फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी थाने पहुंच गया.

चोरी की बाइक के साथ युवक दिखा

शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस ने युवक से गाड़ी के डॉक्यूमेंट मांगे, लेकिन उस समय युवक के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं थे. पुलिस ने युवक को अगले दिन सभी डॉक्यूमेंट लेकर थाने आने को कहकर लौटा दिया. युवक दूसरे दिन सभी डॉक्यूमेंट लेकर पूर्णिया स्थित थाने में रिपोर्ट लिखाने जा ही रहा था, तभी सेमापुर चरखी मोड़ के पास उसकी चोरी हुई बाइक लेकर एक युवक आता हुआ दिखा.

युवक ने बाइक की सूचना परिवार को दी

युवक को लगा कि यह उसका भ्रम है. वही बाइक आगे बढ़ जाने पर पीछे नम्बर प्लेट देखकर युवक चौक गया, क्योंकि नंबर उसी की गाड़ी का था. अब युवक को पूरी तरह यकीन हो गया कि यह गाड़ी उसी की है, लेकिन तब तब बाइक चोर गाड़ी लेकर समेली की तरफ काफी दूर निकल गया था. युवक ने तुरंत अपने गांववालों और परिजन को उसी ओर बाइक जाने की सूचना दे दी. जिसके बाद लाठी डंडे से लैश गांव वाले बाइक आने का इंतज़ार कर रहे थे.

गांववालों ने पकड़ा चोर

बाइक चोर को जरा भी अंदेशा नहीं था कि आगे जो गांववाले डंडे लेकर खड़े है, वे उसी का इंतजार कर रहे है. जैसे ही बाइक चोर नजदीक आया सभी मिलकर उसपर टूट पड़े. वही पीछे से आ रहे बाइक मालिक ने अपने गाड़ी की पहंचान की. चोरी की गई बाइक और बाइक चोर को पकड़ने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चोर ने बताया कि वह चोरी की गई बाईकों को बेच देता था, जिसके बदले उसे 1500 से 2000 रुपये तक मिलते थे.

Related Articles

Back to top button