ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
देश

झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले पर जवाब दें राहुल गांधी और खरगे: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने झारखंड के एक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. वहां भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है. एक महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में जेल हुई. कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और अब उनको बहाल कर दिया गया है. महिला अधिकारी का सस्पेंशन खत्म कर दिया गया है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस को इसका जवाब देना पड़ेगा. ये उनका सुशासन है. सवाल राहुल गांधी से है, जो संविधान की कॉपी दिखाते हैं. जिसमें ये है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो लेकिन आपके मंत्री रोक नहीं पाए. हेमंत सोरेन खुद जेल गए. चुनाव जीतने से सब खत्म नहीं हो जाता. कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल इसका जवाब दें.

इनके परिवार ने कभी सुभाष चंद्र बोस को याद किया?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब सुभाष चंद्र बोस को याद कर रहे हैं. हमें कौतूहल है क्योंकि इनके परिवार ने कभी सुभाष चंद्र बोस को याद किया? दिल्ली में उनकी मूर्ति तक प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाई. बीजेपी सांसद ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

तब तो आप शीशमहल बना रहे थे

उन्होंने कहा कि दस साल अरविंद केजरीवाल सीएम रहे. तब उनको रोजगार या मध्यम वर्ग की याद नहीं आई? तब तो आप शीशमहल बना रहे थे और करप्शन कर रहे थे. दिन में सपने देखने पर प्रतिबंध नहीं है.

ये ‘आप’ और कांग्रेस की सांठगांठ है

रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली चुनाव में राहुल गांधी की रैली कैंसिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, लगातार राहुल गांधी अपनी दिल्ली की सभाएं कैंसिल कर रहे हैंक्यूं? क्योंकि उनको केजरीवाल का करप्शन और गंदे नाले दिखाने पड़ेंगे, इसलिए? वो रैली कैंसिल कर रहे हैं ताकि वोट ना बंटें? ये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की आपसी सांठगांठ है.

Related Articles

Back to top button