ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
हिमाचल प्रदेश

शिमला रेप-मर्डर केस: हिमाचल के पूर्व IG समेत 8 पुलिस कर्मियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

हिमाचल के शिमला जिले के कोटखाई में हुए बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या के मामले में 8 पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट ने सोमवार 27 जनवरी को सजा का ऐलान किया. कोर्ट ने तत्कालीन आईजी समेत 8 पुलिस कर्मियों को उम्रकैद की सजा दी. बीते 18 जनवरी को कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के IG जहूर एच जैदी समेत 8 अधिकारियों को दोषी करार दिया था. जिन्हें आज सजा सुनाई गई.

सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा पाने वाले IG जहूर एच जैदी समेत बाकी अधिकारियों में DSP मनोज जोशी, SI राजिंदर सिंह, ASI दीप चंद शर्मा, ऑनरेरी हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल और सूरत सिंह, हेड कांस्टेबल रफी मोहम्मद और कॉन्स्टेबल रानित सटेटा शामिल हैं. कोर्ट द्वारा अलग अलग धाराओं के तहत अलग-अलग सजा और जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने सभी दोषियों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) डीडब्ल्यू नेगी को बरी कर दिया.

छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा मामला

इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने सोमवार सुबह दोषियों से उनकी आखिरी अपील सुनी. कस्टोडियल डेथ का यह मामला कोटखाई क्षेत्र में 16 साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा है. इस मामले में करीब आठ साल तक ट्रायल चला. सीबीआई ने इस दौरान गहन जांच पड़ताल की और पुलिस टॉर्चर के सभी सबूत कोर्ट के सामने पेश किए.

आरोपी की हुई थी पुलिस कस्टडी में मौत

दरअसल 2017 में गुड़िया (काल्पनिक नाम) रेप मामला हुआ था जिसमें एक आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. इसके बाद यह मामला कोर्ट में गया था, जिसमें कुल 9 पुलिसकर्मी आरोपी थे जिसमें एक तत्कालीन एसपी नेगी को बरी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 4 जुलाई 2017 को छात्रा जब अपने स्कूल से वापस लौट रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी.

जंगल से बरामद हुआ था छात्रा का शव

7 जुलाई 2017 को गुड़िया का शव कोटखाई के जंगल से बरामद हुआ था. मामले की जांच के 2 दिन बाद स्थानीय पुलिस से ये मामला हिमाचल पुलिस की स्टेट एसआईटी को सौंपी गई. उस समय शिमला के आईजी जहूर जहूर हैदर जैदी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी. इस मामले में एसआईटी ने राजू और सूरज नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सूरज की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी.

सूरज की मौत से गड़बड़ी का संदेह पैदा हो गया. इसके बाद 22 जुलाई 2017 को ये केस सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया और बाद में सूरज की हिरासत में मौत में उनकी भूमिका के लिए आईजी जैदी, डीएसपी जोशी और अन्य पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button