ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
दिल्ली/NCR

दिल्ली में झूठ और फरेब की सरकार, 5 तारीख ‘आपदा’ से मुक्त होने का मौका…कालकाजी रैली में जमकर गरजे अमित शाह

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज चंद रोज ही रह गए हैं, ऐसे में सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को हटाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के दिग्गज नेता जनता को साधने के लिए लगातार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार 28 जनवरी को दिल्ली के कालका जी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के लिए जनता का समर्थन मांगा, साथ ही सूबे की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने जय श्रीराम के नारे से की. इसके बाद उन्होंने AAP सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 5 तारीख दिल्ली वालों के लिए केजरीवाल की आपदा से मुक्त होने का मौका है, इसलिए कमल का बटन दबाकर हमेशा के लिए आपदा से मुक्त हो जाइये. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जीतने के बाद कालकाजी को नंबर 1 विधानसभा बनाएंगे.

‘दिल्ली में झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार की सरकार’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार की सरकार है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वो कह रहे है कि यमुना में जहर मिलाया है, लेकिन जल विभाग ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. शाह ने कहा कि केजरीवाल तीन सवालों के जवाब दें. पहली जहर की रिपोर्ट को सार्वजनिक करें, हम इसकी जिम्मेदारी लेंगे, दूसरी कौन सा जहर मिलाया गया इसका जवाब दें. तीसरा पानी रोकने का ऑर्डर बताएं. मंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने भोला चेहरा बनाकर हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया, दिल्ली वालों को डराया है, इससे ओछी और नीची राजनीति नहीं हो सकती. शाह ने जनता से कहा कि आप लोग आतिशी से भी जहर को लेकर सवाल पूछिए. ये लोग निरंतर झूठ बोलने वाले लोग हैं. झूठ बोलकर ये जनता को बहकाते हैं.

‘केजरीवाल ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया’

इसके आगे अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना आंदोलन के दौरान कहा था कि वो राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे लेकिन बनाया. कांग्रेस का समर्थन भी लिया, गाड़ी और बंगला भी लिया. 51 करोड़ का शीश महल बनाया. ताली बजाने से जलने वाली लाइट लगवाई, रिमोट वाले पर्दे के साथ ही इटालियन मार्बल ये सब ना ना करके अपने शीश महल में लगवाया. इसमें करोड़ों रुपए खर्च किए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने शराब घोटाला किया, मंदिर गुरुद्वारे स्कूल के आसपास शराब की दुकानें खोली.

‘झुग्गी वालों को मिलेगा पक्का मकान ‘

अपने संबोधन में शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने पर कोई भी गरीब कल्याण की योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी को जिता दो बीजेपी हर झुग्गी वाले को पक्का मकान देगी. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल कोरोना का बहाना न बनाएं, इसी कोरोना में पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर लाया. केजरीवाल ये बताएं कि कोरोना के समय शीश महल कैसे बनाया, शराब घोटाला कैसे किया. शाह ने कहा कि बीजेपी पांच साल में दिल्ली को सभी राजधानियों में नंबर १ बनाएगी.

‘सनातन धर्म का अपमान करती है कांग्रेस’

वहीं कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कल मैंने कुंभ में डुबकी लगाई पर ठंड खरगे जी को लगी. खरगे जी ने पूरी जिंदगी डुबकी नहीं लगाई तो उन्होंने जीवन में गरीबों का क्या भला किया वो बताएं. शाह ने कहा कि हम लोग देश की परंपरा आस्था में भरोसा करते है इसलिए कुंभ में मेला लगता है और करतारपुर कॉरिडोर भी बनता है. लेकिन राहुल, सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान करती है.

Related Articles

Back to top button