ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…. प्राइमरी स्कूल टीचर के घर EOW का छापा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के भौंती में बुधवार को प्राइमरी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक और मंत्री केपी सिंह करीबी है. यही कारण है कि पूर्व में टीचर पर जमीन कब्जाने को लेकर भी काफी विवाद सामने आए हैं. ईओडब्ल्यू की रेड में टीचर के पास से 8 करोड़ से अधिक चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.

जमीन पर कब्जा करने के मामले में सालों की कानूनी लड़ाई के बाद जब टीचर सुरेश कोर्ट में मामला हार गए तब जमीन का सीमांकन हो सका और उक्त सीमांकन के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा सामने भी आया है. कुछ लोगों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर यहां तक बताया कि उक्त टीचर का वर्तमान में भी कुछ लोगों से जमीन कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें से कुछ मामले कोर्ट में भी विचाराधीन हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर पूर्व में थाने की जमीन पर भी कब्जा कर चुका है.

ईओडब्ल्यू की छापेमारी

टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. भौंती निवासी शिवम गुप्ता ने वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी. टीम ने पहले तो अपने स्तर पर होमवर्क किया, जिसमें पता चला कि शासकीय शिक्षक होने के साथ ही सुरेश सिंह अन्य व्यवसाय से भी जुड़े रहे हैं. कुछ समय पहले तक वह एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन भी कर चुके हैं, साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं.

15 से अधिक आपराधिक मामले

आरोपों को लेकर जब टीचर सुरेश सिंह भदौरिया को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए. शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि शिक्षक सहित उनके बेटे शैलेंद्र, अर्जुन और पत्नी प्रभा के नाम सौ बीघा से अधिक जमीन दर्ज है. जिसकी वैल्यू शिक्षक की आमदनी से अधिक है. शिक्षक पर 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें हरिजन एक्ट तक के मामले दर्ज है.

65 हजार की सैलरी पाने वाले टीचर सुरेश ने साल 1998 में नौकरी ज्वाइन की थी, तब उन्होंने खुद पर विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई थी. टीचर ने अपने 27 साल के करियर में करीब 38 लाख 4 हजार रुपये प्राप्त किए, लेकिन जांच में उनकी चल और अचल संपत्ति करोड़ों में मिली है.

8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

बेटी की शादी में टीचर ने 50 लाख रुपये खर्च किए थे. एक शिक्षक अपनी वेतन में इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शिवपुरी जिले के भौंती में सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा. टीम को देखते ही शिक्षक के होश उड़ गए. टीम ने यहां पहुंचने के बाद बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन के साथ ही घर में मिले जमीन संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है. ईओडब्ल्यू की छापेमारी में सामने आया है कि टीचर के पास 8 करोड़ 36 लाख की संपत्ति है, जिसमें जमीन, सोना, चांदी, दुकानें, धर, ट्रक, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button