ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने बसों में लगाई आग, इलाके में तनाव

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोल माइंस से पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रहे हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई वाहनों में आग लगा दी. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासन की टीम लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.

यह हादसा शुक्रवार को अमिलिया के जंगल में हुआ. अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कंपनी में कोल परिवहन कर रहे ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे और इस हादसे के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवा ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया.

ग्रामीणों ने कंपनी के कई वाहनों में आग लगा दी

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे में दो युवकों की मौत के बाद हंगामा हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के कई वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि लोगों ने छह ट्रक और तीन बसों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने के साथ ही, लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

यह घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर स्थित माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी के कोल माइंस के पास हुई. घटना के बाद शाम करीब पांच बजे स्थानीय ग्रामीणों ने गड़ाखाड़ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया. उसी दौरान बैढ़न टाउनशिप से बसें शिफ्ट लेकर कर्मचारियों को अडानी पावर बंधौरा जा रही थीं.

जैसे ही बसें गड़ाखाड़ चौराहे पर पहुंचीं तो गुस्साएं ग्रामीण सभी शिफ्ट बसों के गेट को बंद करते हुए आग लगाने लगे. किसी तरह बसों के अंदर बैठे वर्कर अपनी जान बचाते हुए बसों से कूद गए. जैसे ही बस खाली हुईं तो ग्रामीणों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया, जिससे बस धू-धूकर जलने लगीं. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की.

DIG साकेत पांडेय ने मौके पर SP को भेजा

वहीं बेकाबू भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ा, जहां कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं. मौके पर तनाव की स्थिति बरकरार है, जहां जिले भर के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं. वहीं डीआईजी और प्रभारी आईजी साकेत पांडेय ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है. काफी भीड़ एकत्रित हुई है. तनाव की स्थिति है. मौके पर एसपी को भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button