ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
पंजाब

नवजन्मे बच्चे को बेचने व खरीद करने का मामला जान उड़ जाएंगे होश, डॉक्टर सहित 6 नामजद

बंगा : थाना सिटी बंगा पुलिस द्वारा नवजन्मे बच्चे को बेचने एंव खरीद करने के लगे दोषों तहत बंगा के निजी अस्पताल के डाक्टर सहित 6 लोगो को नामजद कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सीनियर पुलिस कप्तान शहीद भगत सिंह नगर को दी अपनी शिकायत में सुखविंद्र कौर पुत्री सुच्चा राम निवासी गणेशपुर भारटा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने बताया कि वह 2 बहनें और 2 भाई है कि उसके छोटे भाई का नाम हरजिंदर सिंह है जिसकी शादी परमिंदर कौर पुत्री बलविंदर सिंह निवासी टूटो मजारा के साथ वर्ष 2021 में हुई थी।

उसने बताया कि शादी के पश्चात परमिंदर का भाई राजवीर और भाभी पूजा परमिंदर कौर को भड़काते रहे कि वह घर में लड़ाई झगड़ा करें, और परमिंदर को अपने पति से तलाक लेने के लिए उत्साहित करते थे एंव तलाक के बदले 7 लाख रुपए लेने की मांग करना चाहते थे जिस से तंग होकर परमिंदर कौर ने आपने भाई और भाभी एंव मां सुरिन्द्र कौर पर सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर पास एक शिकायत दी।

उसने बताया अक्टूबर 2021 में उसकी भाभी परमिंदर ने बताया कि वह गर्भवती है और एक दिन उसकी मां सुरिन्द्र कौर, भाई राजवीर सिंह और भाभी पूजा पिता बलविंदर सिंह, बहन मनजीत कौर उर्फ वीनूं और उसका पति जतिन्द्र सिंह उर्फ जतिन गांव टूटो माजरा की पंचायत समेत उनके घर आए । उसने बताया जब वह पेशी दौरान चब्बेवाल गए तो पता चला कि परमिंदर कौर ने एक लड़के को जन्म दिया है, जिसकी खबर उनके परिवार को कोई नहीं दी गई। उसके बाद परमिंदर कौर ने एक शिकायत उसकी माता बलवीर कौर और भाई हरजिन्दर सिंह खिलाफ दी जिस पर माहलपुर पुलिस ने 498 ए तहत उन पर मामला दर्ज कर लिया।

उसने बताया कि जून 2023 में उनको पता चला कि परमिंदर कौर ने एक बच्चे को नही बल्कि 2 जोड़े बच्चों को जन्म दिया है  जिस संबंधी उनकी माता बलवीर कौर द्वारा एक शिकायत डी.एस.पी. गढ़शंकर को दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनको अपने एक ही लड़के का पता है जब कि दूसरे लड़के के बारे में कुछ भी पता नही लग रहा और एक लड़के को उक्त निजी अस्पताल के डाक्टर की मिलीभगत के साथ और एक सोची समझी साजिश के तहत कुलजीत कौर उर्फ बोबी पत्नी सुदर्शन कुमार निवासी माहलपुर जरिए रविन्द्र सिंह पुत्र सरवन सिंह, सुरजीत कौर पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी भटोलिया थाना हरियाणा जिला होशियारपुर को पैसे लेकर बेच दिया था।

Related Articles

Back to top button