देश
कश्मीर में कल से घुमड़ सकते हैं कारे बदरा, बारिश के आसार

श्रीनगर :मौसम विभाग के अनुसार कल यानि कि मंगलवार को कश्मीर में बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा है कि 11 और 12 जून को कश्मीर में हल्की से भारी बारिश होगी। विभाग के अनुसार बारिश से पानी की निकासी की समस्या भी हो सकती है। लोगों को अल्र्ट रहने को कहा गया है।
जम्मू में जहां तपती गर्मी पड़ रही है वहीं कश्मीर में मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों से सफर के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है। कश्मीर में बिजली कडक़डऩे केसाथ भारी बौछार की बात भी कही गई है। अनुमान है कि कश्मीर में मंगलवार को 7 एमएम और बुधवार को 14 एमएम बारिश हो सकती है।