ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
मध्यप्रदेश

‘आर्मी में सिलेक्शन हुआ, फिर भी मर रहा हूं’… युवक ने 22000 का लिया था कर्ज, सूदखोरों कर रहे थे परेशान

“मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं…”, यह कहते हुए कटनी जिले के स्लीमानाबाद थाना क्षेत्र के चारगांवा निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस मृतक युवक के मोबाइल से वीडियो, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में किए चैट की कॉपी लेकर मामले में जांच में जुट गई है.

मृतक रविदास सिंह नामक युवक के दोस्त ने बताया कि उसने अपने गांव के पहाड़ी क्षेत्र में जाकर सबसे पहले जहर का सेवन किया और फोन पर अपनी वीडियो बना परिजनों को भेजी. फोन पर यह बताया कि उसने जहर खा लिया है, जिसके तुरंत बाद मृतक युवक का दोस्त और उसके परिजन मौके पर पहुंचे. तुरंत ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रविदास सिंह की मौत हो गई.

वीडियो बना कर लिया सुसाइड

मृतक रविदास सिंह ने जहर का सेवन करने के पहले अपने मोबाइल पर अपना वीडियो बनाते हुए कहा कि, “मम्मी-पापा सॉरी, मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आज मैं मर रहा हूं.” इस वीडियो में मृतक रविदास सिंह ने दो युवकों का नाम लेते हुए कहा कि मैंने इनसे 22 हजार रुपए उधार लिया था, लेकिन दोनों युवक पिछले कई दिनों से डेढ़ लाख रुपए की मांग करते हुए परेशान कर रहे थे. वॉट्सएप और इंस्ट्राग्राम पर मैसेज करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने जहर खा लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

22 हजार रुपए का लिया था कर्ज

मृतक के दोस्त ने बताया मृतक रविदास सिंह स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरगवां निवासी था और कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना के लिए उसका चयन हुआ था. जहर का सेवन करने के पहले रविदास सिंह ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए दो युवकों सुजीत कुशवाहा एवं एक अन्य से 22 हजार रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन जब उसका आर्मी में चयन हो गया तो कर्जदार युवकों द्वारा उससे 22 हजार रुपए के बजाय डेढ़ लाख रुपए की मांग की जाने लगी. इसके अलावा माता-पिता से अलग से 40 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी.

पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर चैटिंग करते हुए उस पर रुपए दिये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर जहरीली पदार्थ का सेवन कर लिया. परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन सिहोरा के पास उसकी मौत हो गई. आत्महत्या करने के पहले उसने एक वीडियो बनाकर कर्जदारों द्वारा परेशान किए जाने कही.

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

वीडियो में युवक ने साफतौर पर दो युवकों पर कर्ज की रकम वसूल करने को लेकर दवाब बनाने की बात भी कही. बताया जाता है कि रवि के पिता किसान और दादा सेना से रिटायर्ड हैं. पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि जहर खाने से युवक की मौत की खबर मिली है. उसका पोस्टमार्टम सिहोरा में हुआ है. मामले की जांच की जाएगी और परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button