ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
देश

Coronavirus In Jharkhand: 14 अप्रैल तक स्‍कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और मॉल बंद, बजट सत्र में लिया फैसला

रांची। झारखंड में सभी स्‍कूल-कॉलेज, मॉल-मल्‍टीप्‍लेक्‍स, छात्रावास, पार्क, म्‍यूजियम 14 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस पर सोमवार को झारखंड सरकार ने अहम फैसला लिया। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा पर कोरोना वायरस को लेकर कई जरूरी घोषणाएं कीं। बताया गया कि कोराना संक्रमित मरीजों के लिए सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर होंगे। पब्लिक सेक्टर हॉस्पिटल में भी वार्ड होंगे। जिला मुख्‍यालय में सभी उपायुक्‍तों को मरीजों की जांच का आदेश दिया गया है। किसी भी सामान्‍य व्‍यक्ति या संदिग्‍ध संक्रमित मरीज द्वारा जांच से इनकार करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसके तहत संदिग्ध लोगों की जांच कराने का आदेश दिया जा सकता है। इनकार करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होगा। सरकार ने सभी उपायुक्तों को एपिडेमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि सभी स्कूल और कॉलेज 14 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।  सिनेमा हॉल , मॉल, पार्क, म्यूजियम भी बंद रहेंगे। सभी छात्रावासों को भी बंद किया गया है। हालांकि गरीब छात्रों को हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी। इसके साथ ही सरकार ने विधानसभा में दर्शकों के आने पर पाबंदी लगा दी है। बताया गया कि कोराेना वायरस के फैलाव के बाद से अब तक 488 लोग झारखंड में विदेशों से लौटे हैं। इनमें 175 में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। बस यात्री को टिकट देने के बाद उनका नंबर रखना अनिवार्य होगा। संस्‍थानों के लिए जरूरी निर्देश जारी करते हुए सीएम ने कहा कि प्राइवेट कर्मियों के वेतन पर इसका असर न हो। संस्थान बंद हों तब भी कर्मियों को वेतन देना होगा। 15 दिनों बाद फिर से इस एहतियाती कदम की समीक्षा की जाएगी। सीएम ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर विधायकों से उनका विचार पूछा है। आम लोग ऐसे कार्यक्रमों में जाने से बचें।

इस बीच सोमवार को बजट सत्र में सोमवार को कार्यवाही का समय बढ़ाया गया है। इस दौरान सदस्‍यों ने विधानसभा में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से सदन को आगाह कराया। उम्‍मीद के के मुताबिक सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लिया है। आज इस पर बड़ा फैसला ले सकती है। बजट सत्र की आगे की कार्यवाही भी स्थगित की जा सकती है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई है। इसके आधार पर इस महामारी से निपटने के लिए महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

कोरोना पर आज सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर झारखंड में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है। स्कूल-कालेज, बड़े शापिंग मॉल, संस्थान और सिनेमा हाल को तत्काल बंद करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। हालांकि झारखंड से पहले कई राज्यों में इसकी घोषणा हो चुकी है। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना से बचाव को लेकर किए जाने वाले उपायों पर विचार-विमर्श के लिए उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर विधानसभा के बजट सत्र को भी स्थगित करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस पर अब तक फैसला नहीं हुआ है।

सरयू राय के तेवर तल्ख

विधानसभा में चर्चा के दौरान निर्दलीय विधायक सरयू राय ने शिक्षा के बजट पर कटौती प्रस्ताव पेश किया। उन्‍होंने कहा पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में काम हो रहा है। उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में घोटाले हुए और यही बात हेमंत सरकार के इस बजट में भी दिख रही है। पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा ने कहा कि झारखंड में पढ़ाई के साथ झुमाइ का भी इंतजाम किया जा रहा है क्या? शिक्षा मंत्री को उत्पाद विभाग क्यों दिया गया। स्कूल मर्जर पर झूठ बोल रही सरकार। हमने मर्ज किया, बंद नहीं किया। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ गई और बच्चों को फायदा हुआ।

इधर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर विधानसभा परिसर में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राज्‍य के अधिकारियों संग बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया गया है कि झारखंड की ओर से जातीय जनगणना जारी करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। इससे पहले पहले सत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें तबाह होने और व्‍यापक नुकसान का मामला उठाया।

भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही समेत अन्य विधायकों ने बारिश से बर्बादी का मामला उठाया। इस बीच विधायक मनीष जायसवाल ने आसन को कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है। देश-दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी फैलने को लेकर विधायकों ने समवेत स्‍वर में अपनी चिंता जताई। सदस्‍यों ने कहा कि कोरोना का फैलाव रोकने के लिए राज्‍य सरकार एहतियाती कदम उठाए।

Related Articles

Back to top button