कोरोना वायरस पर RBI अलर्ट, बैंको को दिए तैयार रहने के निर्देश

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में जारी भूचाल के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गवर्नर शक्तिकांता दास ने कोरोना से बचने के लिए बैंको को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैंं। इसके साथ ही उन्होंने यस बैंक के ग्राहकों को भी भरोसा जताया कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। मोराटोरियम को बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत और सुरक्षित हाथ में है। यस बैंक के पास पैसों की कोई कमी नहीं, और अगर जरूरत पड़ी तो आरबीआई लिक्विडिटी बढ़ाने में बैंक की मदद करेगा।
बता दें कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था में तरलता लाने और कोरोना वायरस से उत्पन्न मंदी की आशंका से निपटने के लिए बीते रविवार को अपनी महत्वपूर्ण बेंचमार्क दरों में कटौती कर शून्य कर दिया है। दरअसल सेंसेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान में चल रही थीं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर 12 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे। कारोबारियों के अनुसार, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के गहरे असर की आशंकाएं मजबूत हो गयीं। इसने बाजार की धारणा को कमजोर किया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने के बाद अमेरिका शेयर बाजार वायदा कारोबार में धराशायी हो गये।






