ब्रेकिंग
कोल्ड्रिफ सीरप कांड: कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के बाद अब 'बिल' गायब होने का खुलासा, प्रोपेलीन ग्ला... कटनी-दमोह हाईवे पर भीषण टक्कर! बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 12 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर दागदार हुई सिवनी पुलिस: हवाला कांड से पहले ही 11 निलंबित, अब घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टे... राष्ट्रीय गौरव का क्षण: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल की 'बेटियाँ' स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में देंग... UP भर्ती मामले में CBI जांच पर ब्रेक! सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटा, कहा- CBI जांच अंत... RSS का भविष्य मंथन: शताब्दी वर्ष के बाद संगठन की दिशा तय करने जबलपुर में जुटेंगे शीर्ष नेता, मोहन भा... शर्मनाक! दिल्ली यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी की हद! ABVP नेता दीपिका झा ने पुलिस के सामने प्रोफेसर को ... नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण! भूपति के बाद 210 से अधिक लड़ाकों ने डाले हथियार, 'लाल आतंक' पर लगाम रहस्य: दुनिया के सबसे अमीर मंदिर में फूल कहां से आते हैं? भगवान के श्रृंगार के लिए नहीं खरीदे जाते ह... बिहार चुनाव 2025: BJP ने झोंकी पूरी ताकत! PM मोदी के 10 और अमित शाह के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी, पट...
बिहार

साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल

बिहार के बेगूसराय में एक जीजा आया तो अपनी ससुराल में था. लेकिन यहां कुछ ऐसा कांड कर बैठा कि उसे जेल जाना पड़ गया. दरअसल, जीजा ने अपनी ही साली से रेप किया. साली ने यह बात परिजनों को बताई तो घर वालों ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने भी FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया.

जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिला का रहने वाला उमा रंजन पासवान बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था. आरोप है उमा रंजन पासवान इसी दौरान पड़ोस की रहने वाली साली के घर में गया.

जीजा ने साली के साथ कियाा रेप

उमा रंजन पासवान ने अपनी साली को अकेला देखा तो उसकी नीयत डोल गई. वो साली को जबरन बगल के एक भूसा घर में ले गया. आरोप है कि इसके बाद जीजा ने साली के साथ रेप किया. इस दौरान साली ने जीजा को काफी रोका, लेकिन जीजा ने उसकी एक बात नहीं मानी. उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला.

घरवालों को बताई बात तो जीजा गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने फिर घटना की लिखित शिकायत बलिया थाना में दर्ज कराई. मामला दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी जीजा उमा रंजन पासवान को ससुराल से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तारी के बाद आरोपी और पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां बुधवार की देर शाम मेडिकल जांच कराया गया. जांच पड़ताल के बाद बुधवार की रात आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एक पुलिस अधिकारी ने बताया- हमें सूचना मिली थी युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों का मेडिकल जांच बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button