ब्रेकिंग
फिल्मों में अब बरसात क्यों नहीं होती? सिल्वर स्क्रीन पर पड़ा सूखा, कहां खो गए रिमझिम और रोमांस के तर... यश दयाल को हो सकती है 10 साल की जेल, पीड़ित लड़की ने दिया ये सबूत पहले फोन, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर… राजस्थान में एक ही महीने में कांग्रेस विधायक 3 बार हुए चोरी का शि... गर्मी के फल फालसा और जामुन में कौन है ज्यादा फायदेमंद? यहां जानें अतिथि देवो भवः का क्या होगा! पर्यटकों के खिलाफ कई देशों में बढ़ रहा स्थानीय लोगों का गुस्सा, आखिर क्... क्या ChatGPT की वाट लगा देगा मस्क का Grok 4? इस दिन होगा लॉन्च राफेल पर बड़ा खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी असली जानकारी, शेयर में ह... शिव को इतना प्रिय क्यों है बेलपत्र…सावन में इसे चढ़ाने का महत्व क्यों बढ़ जाता है ? पूर्णिया कांड का असली ‘विलेन’, तांत्रिक ही बन गया तांत्रिक का दुश्मन, कैसे गांववालों को भड़काया? पूर... बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35% आरक्षण, नीतीश सरकार ने किया ऐलान
दिल्ली/NCR

दिल्ली में 5 दिन चलेंगी तेज हवाएं, राजस्थान में लू का अलर्ट, UP के 47 जिलों में होगी बारिश

देश में अलग-अलग जगहों पर मौसम करवट लेता नजर आ रहा है, जहां राजधानी दिल्ली में आई आंधी के बाद तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि दो दिन से मौसम साफ है, लेकिन आज और 14 अप्रैल के बाद अगले 5 दिन फिर से दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से 15, 16, 17, 18, 19 अप्रैल के लिए तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली के तापमान में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जहां आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस है. वहीं कल यानी 14 अप्रैल को बढ़ोतरी के साथ न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बिजली कड़कने और हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

हरियाणा से चंडीगढ़ तक बारिश

इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़ में भी गरज के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आज और 14-15 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं 15 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. अगले तीन दिन केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत का तापमान

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना जाहिर नहीं की है. हालांकि, इसके बाद अगले 6 दिनों के दौरान तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. आज महाराष्ट्र के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और अगले 4 दिनों के दौरान फिर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

इन राज्यों में लू का अलर्ट

13, 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की संभावना है. यही नहीं 16-18 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर भीषण लू चलने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों में गरज-चमक बिजली गिरने की भी संभावना है.

Related Articles

Back to top button