ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मनोरंजन

पहाड़ पर किया प्रपोज, बचपन में टूटा दिल, अब 800 करोड़ी फिल्म देकर अपने ‘प्यार’ को भी छोड़ा पीछे

कई एक्टर्स ने हिंदी सिनेमा में खूंखार विलेन बनकर फैंस के दिलों पर राज किया तो वहीं उनके बच्चे लीड एक्टर्स के रूप में बड़े पर्दे पर छा गए. आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही खूंखार विलेन की बेटी के बारे में बता रहे हैं जो बचपन में ही एक मशहूर एक्टर के प्यार में पड़ गई थीं और उसे प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन उस एक्टर ने अभिनेत्री का प्रपोजल ठुकरा दिया था.

खास बात ये है कि तब उस एक्टर का डेब्यू भी नहीं हुआ था. ये बात उन दोनों ही कलाकारों के बचपन की है. लेकिन बाद में जब दोनों बड़े हुए तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे और बॉलीवुड में छा गए. इस अदाकारा ने तो अपने दम पर 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म दे डाली थी और बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए. चलिए जानते है कि बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ी फिल्म देने वाली ये मशहूर एक्ट्रेस आखिर कौन हैं?

श्रद्धा ने बचपन में वरुण को किया था प्रपोज

यहां बात हो रही है जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की. श्रद्धा बचपन से ही मशहूर एक्टर वरुण धवन की दोस्त हैं. दोनों आज भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. एक बार दोनों के पिता (श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर और वरुण के पिता डेविड धवन) किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके साथ श्रद्धा और वरुण भी मौजूद थे.

श्रद्धा कपूर ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि शूटिंग के दौरान वो और वरुण एक पहाड़ पर पहुंच गए थे. दोनों बेहद कच्ची उम्र में थे तब श्रद्धा ने एक्टर को प्रपोज कर दिया था. क्योंकि उनका वरुण पर क्रश था. लेकिन वरुण ने कोई जवाब नहीं दिया और वो वहां से चले गए थे.

800 करोड़ी ‘स्त्री 2’ से मचाया तहलका

श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्मी करियर का आगाज साल 2010 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘तीन पत्ती’ से किया था. लेकिन उन्हें सबसे पहली बड़ी और खास पहचान मिली थी 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ से. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके करियर में फिल्म ‘स्त्री 2’ मील का पत्थर साबित हुई. 2024 की इस पिक्चर ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

Related Articles

Back to top button