ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
उत्तरप्रदेश

पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार

उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और फरार चल रही 20 हजार की इनामी जैनब फातमा को लेकर पुलिस अचानक एक्टिव हो गई है. 21 महीने से फरार जैनब फातमा पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन अचानक इलाहाबाद हाईकोर्ट से आई एक खबर से बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद जैनब अब पुलिस के बिछाए जाल में फंस चुकी है.

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की हत्या के मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी ने फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. उसने खुद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने और कुर्की की कार्रवाई को त्रुटिपूर्ण बताते हुए बताते हुए कोर्ट में चनौती दी है.

अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं

उसने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 528 के तहत उपरोक्त कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए ये अर्जी दाखिल की है. हालांकि उसकी अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय नहीं की है. जैनब की ओर से इससे पहले भी अग्रिम जमानत और एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की जा चुकी है.

उमेश पाल हत्याकांड में जांच के दौरान आया नाम

जैनब 25 हजार की इनामी है और उसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों की खाक छान चुकी है. 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच के दौारान जैनब का नाम सामने आया था. मुकदमे में आरोपी बनाए जाने की भनक लगते ही वह फरार हो गई. फिर उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग पांच महीनों की तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने 20 जुलाई 2023 को अर्जी देकर उसका गैर जमानती वारंट जारी कराया.

इस मामले में भी है आरोपी

उसके खिलाफ 26 जुलाई 2023 को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया. इसके बाद भी जब वो हाजिर नहीं हुई तो सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की का एक और आदेश जारी हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके मकान को कुर्क किया. जैनब उमेश पाल हत्याकांड के अलावा 50 करोड़ की वक्फ संपत्ति बेचने के मामले में भी आरोपी है.

जैनब पर आरोप है कि उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर स्थित वक्फ की संपत्ति को अपने भाइयों जैद मास्टर, सद्दाम के अलावा मुतवल्ली असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, शिबली समेत अन्य की मदद से अवैध रूप से कब्जाया. फिर बेच दिया. इस मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. वक्फ की इसी जमीन पर बने उसके आलीशान मकान पर पीडीए ने बुल्डोजर भी चलाया था.

Related Articles

Back to top button