ब्रेकिंग
हेड मास्टर ने छात्राओं को अश्लील फोटो दिखाई… अश्लील हरकतें की, हुए सस्पेंड हिमाचल प्रदेश में भी लगा वोट चोरी का आरोप, कांग्रेस नेता ने 2019 के चुनाव पर उठाए सवाल पहाड़ों पर आफत बनी बारिश… दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल इस नदी से आया था धराली में मलबा, बदल गया भागीरथी का रास्ता… ISRO इमेज से खुलासा रांची: फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत… दो गंभीर रूप से घायल ‘कांग्रेस और बसपा के पूर्व विधायकों ने पहले फोन पर दी गाली, फिर बुलाकर मेरे पिता को मार डाला…’ बेटे ... भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन कासगंज पुलिस की लापरवाही! सो गए सुरक्षा में तैनात वार्डन, गिरफ्त से कैदी हो गया फरार नोएडा में इंटरपोल का थाना, अंदर बैठते थे IB अधिकारी, कई मंत्रालयों से कनेक्शन… ऐसे चल रहा था फर्जी थ... बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़...
टेक्नोलॉजी

Incognito Mode की हिस्ट्री एक क्लिक में कैसे करें डिलीट, नहीं तो खुल जाएगा राज!

आजकल हम सभी इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्राउजर की हिस्ट्री कोई और न देख पाए, तो इसके लिए आप Incognito Mode का इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ इन्कॉग्निटो में ब्राउजिंग करना काफी नहीं है? आपको समय-समय पर हिस्ट्री को डिलीट करना होगा. अगर आप इसे नजरअंदाज करेंगे तो आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है.

यहां हम आपको बताएंगे कि Incognito Mode की हिस्ट्री एक क्लिक में कैसे डिलीट करें. खुद के राज खुलने से पहले हिस्ट्री को जल्दी से डिलीट करें.

Incognito Mode क्या करता है?

जब आप Chrome या किसी और ब्राउजर में Incognito Mode खोलते हैं, तो आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री सेव नहीं होती. कुकीज और साइट डेटा सेव नहीं होते. किसी भी फॉर्म्स में भरी गई जानकारी सेव नहीं होती.

Incognito Mode का मतलब ये नहीं कि आप पर किसी की नजर नहीं है. आपकी एक्टिविटी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), ऑफिस नेटवर्क या कुछ एक्सटेंशन के जरिए देखी जा सकती है.

क्या Incognito Mode की हिस्ट्री सेव होती है?

इनकॉग्निटो मोड पर टेक्निकली ब्राउजर इसे सेव नहीं करता. लेकिन अगर आपने किसी वेबसाइट पर लॉगिन किया है, तो वो वेबसाइट आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर सकती है. कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन आपकी एक्टिविटी को लॉग कर सकते हैं. DNS कैश में भी आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री थोड़ी बहुत सेव हो सकती है.

सबसे पहले अपने फोन में गूगल पर जाएं. इसके बाद गूगल सर्चबार में इन्कॉग्निटो मोड ओपन करें. इन्कॉग्निटो मोड में ये लिंक chrome://net-internals कॉपी पेस्ट करें. अब आपके सामने जो पहला सजेशन आएगा उस पर क्लिक करें.

लेफ्ट साइड में DNS का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक करें. राइट साइड में शो हो रहे क्लीयर होस्ट कैशे के ऑप्शन पर क्लिक करें. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी Incognito की पूरी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी. इस प्रोसेस का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस समझने के लिए नीचे वीडियो देखें.अगर आपको लगता है कि आप Incognito पर कुछ गलत या अश्लील कंटेंट सर्च कर रहे हैं और आपको कोई ट्रैक नहीं कर सकता है तो ऐसा नहीं है. Incognito Mode पर भी आपको ट्रैक किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button