ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
उत्तरप्रदेश

गाजियाबाद: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे; रेस्क्यू में जुटी फायर टीम

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आगजनी की एक बड़ी घटना हुई. कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में एक कमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान 100 से अधिक लोग बिल्डिंग में फंस गए. आग देख बिल्डिंग में मौजूद लोग सकते में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से नीते उतरने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों की जान बचाई.

बता दें कि कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक कमर्शियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर बने इलेक्ट्रिक गोदाम में आग लग गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग फंस गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची.

100 लोगों को फायर टीम ने बचाया

फायर फाइटरों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फायर फाइटर ने कमर्शियल बिल्डिंग में फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

एसी में ब्लास्ट के बाद लगी आग

माना जा रहा है कि एक एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इस बात की पुष्टि जांच के बाद पता चलेगी. आग लगने के दौरान बिल्डिंग मे फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए, अपनी जान को जोखिम में डालते देखे गए. हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते न सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि लोगों को भी सकुशल बचाया.

Related Articles

Back to top button