ब्रेकिंग
सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब...
देश

बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव टला, जेपी नड्डा के पास ही रहेगी प्रेसिडेंट की कुर्सी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव फिलहाल नहीं होगा. यह फैसला पार्टी के शीर्ष इकाई ने किया है. अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव कब होगा, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. बीजेपी मई महीने में अपना अध्यक्ष चुनने का प्लान कर रही थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने अभी अपने अध्यक्ष पद का चुनाव टाल दिया है. यानी जगत प्रकाश नड्डा अध्यक्ष बने रहेंगे. नड्डा 2020 से ही अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.

पहलगाम अटैक के बाद फैसला

सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पैदा हुई तनाव की परिस्थितियों में बीजेपी संगठन के चुनाव को टाला गया है. बीजेपी अभी केंद्र की सरकार में है और पार्टी की कोशिश इस मुद्दे को अच्छे से सुलझाने की है.

पहलगाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को खोज-खोजकर सजा देने का काम करेंगे.

2020 में जेपी नड्डा को मिली थी कुर्सी

2019 में अमित शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही नड्डा के हटने की बात कही जा रही थी, लेकिन चुनाव न होने की वजह से वे अध्यक्ष पद पर बैठे हैं.

बीजेपी के सियासी गलियारों में नड्डा के बाद कौन होगा नया अध्यक्ष? इसकी भी खूब चर्चा है. पिछले 6 महीने में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा मीडिया में हो चुकी है. हालांकि, फाइनल मुहर चुनाव में ही लगेगा.

बीजेपी संविधान के मुताबिक राज्यों में चुनाव हो जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाता है. पार्टी के गठन के बाद से अब तक सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष पद का चुनाव होता रहा है.6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी.

Related Articles

Back to top button