ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
उत्तरप्रदेश

‘मेरी बीवी भागी नहीं, वो तो…’, गोंडा में होने वाले दामाद संग फरार सास के पति का नया दावा, बताई कुछ और ही कहानी

यूपी के गोंडा में फिर से एक सास अपने होने वाले दामाद संग भाग गई थी. इस मामले में अब ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. पहले महिला के पति और परिवार ने खुद ही कहा कि महिला अपने होने वाले दामाद संग भाग गई. यहां तक कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट तक उन्होंने खोड़ारे थाने में दर्ज करवा दी.  महिला के पति ने कहा कि उसकी बीवी भागी ही नहीं है. वो घर पर ही है.

एसओ खोड़ारे ने बताया- मामला खोड़ारे थानाक्षेत्र का है. यहां दुधौली थाने के अंतर्गत एक युवक की शादी खोड़ारे थाने के एक गांव में 4 महीने पहले तय हुई थी. लेकिन बाद में यह शादी टूट गई. इसके बाद दुल्हन की मां उसी युवक के साथ भाग गई, जिसके साथ उसकी बेटी की शादी टूटी थी. 44 साल की महिला के पति ने गुमशुदगी दर्ज करवाई.

उसने पूरे मामले से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उसकी बीवी तो कहीं भागी ही नहीं है. वो तो घर पर ही है. वहीं, एसओ खोड़ारे का कहना है कि अभी जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज हुई ही है.

कहां से शुरू हुई सास-दामाद की ये कहानी?

दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी. ये रिश्ता चार महीने पहले तय हुआ था तो लड़का-लड़की आपस में बातचीत करने लगे. लड़का अपनी होने वाली ससुराल के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात करता. इसी दौरान उसकी बातचीत अपनी सास से शुरू हुई. धीरे-धीरे ये बातचीत घंटों-घंटों होने लगी. लड़की को अपनी मां का इस तरह से अपने होने वाले पति से बात करना अच्छा नहीं लग रहा था.

9 मई को होनी है फरार महिला की बेटी की शादी

उस वक्त अलीगढ़ के सास-दामाद का केस भी खूब सुर्खियों में रहा था. इस वजह से लड़की वालों ने यह रिश्ता तोड़ दिया. फिर घरवालों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. आने वाले मई महीने की 9 तारीख को उसकी बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. जिस लड़के के साथ पहले उसकी शादी तय हुई थी, वह उसकी मां को लेकर भाग गया. सास के दामाद के साथ भागने की जानकारी जैसे ही घरवालों को हुई, वह हैरान रह गए. आनन-फानन में दोनों की तलाश शुरू कर दी गई. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब दोनों का कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजन खोड़ारे थाने पहुंचे. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सास-दामाद की तलाश शुरू कर दी.

लड़के ने कहा- मैं नहीं भागा सास के साथ

फिर जानकारी ये भी सामने आई कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है और इस वक्त दोनों कर्नाटक के बेंगलुरु में हैं. लेकिन अब महिला के पति ने पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ लिया है. वहीं लड़का भी इस पूरे मामले को गलत बता रहा है. पुलिस ने बताया- लड़के ने कहा कि वो सास के साथ नहीं भागा है. यह कहानी अब इतनी उलझ गई है कि पुलिस इसी बारीकी से जांच कर रही है. देखना होगा कि आगे मामले में क्या होता है.

Related Articles

Back to top button