ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
हिमाचल प्रदेश

पूरा ब्लैक आउट और यातायात रहेगा बंद… हमें 1971 का एक्सपीरियंस मॉक ड्रिल पर क्या बोले संजय राउत?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच जारी बयानबाजी और एक्शन के कारण तनाव कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है भारत 7 मई को पूरे देश भर में मॉक ड्रिल करने वाला है. इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया है. इसी मॉक ड्रिल को लेकर संजय राउत का बयान सामने आया है.

देश भर के 244 जिलों में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जब देश में युद्ध जैसी स्थिति होती है तो मॉक ड्रिल होती रहती है. हमारे पास 1971 और कारगिल युद्ध का भी एक्सपीरियंस है. राउत ने कहा कि कल पूरा एक दिन ब्लैक आउट हो जाएगा. सायरन बजेंगे और कुछ होंगे. यातायात रुक जाएगी. ये हमने 1971 में देखा है.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर मॉक ड्रिल कराना चाहती है तो ठीक है. 1971 के समय हमारे पास कोई संचार के साधन नहीं थे, लेकिन आज हमारे पास बहुत से संसाधन मौजूद हैं. आप लोगों को बता सकते हैं कि क्या करना है क्या नहीं करना है.

संजय राउत लगातार उठा रहे सरकार पर सवाल

पहलगाम हमले के बाद से ही संजय राउत सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि पहलगाम हमले को 12 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि सरकार ने कार्रवाई के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, युटुब चैनल और पानी रोकने का काम किया है. ये बदला लेना नहीं होता है. अगर पाकिस्तान से बदला लेना है तो आपको इंदिरा जी का इतिहास देखना चाहिए. कैसे बदला लिया जाता है ये आपको पता चल जाएगा.

कैसे होगी मॉक ड्रिल?

सिविल डिफेंस की बेहतर तैयारी करना है. देश में आखिरी बार मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी. मॉक ड्रिल के दौरान तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम की आवाज सुनाई देगी. ये आवाज़ आस पास के 3 किलोमीटर के एरिया तक सुनाई देगी. इस सायरन के मतलब होता है कि आप सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं. सिर्फ खुले इलाकों से हट जाएं. इसमें जिला अधिकारी होमगार्ड, पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button