ब्रेकिंग
तकनीकी खामी, बड़ी लापरवाही या साइबर अटैक? आखिर कैसे क्रैश हुआ प्लेन? आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी 15 जून को कैंची धाम में लगेगा खास भोग, श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे मालपुए ‘गुलशन कुमार’ मर्डर का खुलासा, वर्चस्व की जंग में गैंगस्टर की हत्या; 5 आरोपी अरेस्ट BJ मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत, एक अभी भी लापता; रेस्क्यू टीम कर रही तलाश मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, 20 साल में कैसे बढ़ा 3 गुना उत्पादन? स्ट्रिक्ट ट्रैफिक प्लान, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम… कैंची धाम के स्थापना दिवस पर ये होंगे अरेंजमेंट्... अयोध्या में ऊंची इमारत के निर्माण पर बना नया कानून, मनमानी करने पर जमींदोज होंगे घर इन खाताधारकों को Bank से आ सकते हैं Notice, जल्दी से पढ़ लें ये खबर 4.5 किलो Heroin व Drug Money सहित 2 Smugglers गिरफ्तार, Pakistan से जुड़े तार
देश

फौज को 2-3 दिन का समय और मिलना चाहिए था- PAK के साथ सीजफायर पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद खास उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय फौज को कम से कम 2-3 दिन और मिलना चाहिए था ताकि पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई जा सके. कश्मीर मसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता करने की बात पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि यह 2 देशों का मामला है और इसे हम सुलझा लेंगे.

अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “बतौर भारतीय होने के नाते, मैं चाहता था और मुझे विश्वास है कि हर भारतीय भी यही चाहते होंगे कि पाकिस्तान को चोट पहुंचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बल को 2-3 दिन और मिलने चाहिए थे.”

देश ईगो के आधार पर नहीं चलता हैः पूर्व DGP वैद

उन्होंने आगे कहा कि परसों रात तक जिस तरह से हमारी फौज ने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई. वो घुटनों पर आए. इसी तरह से हमें 2-3 दिन और मिलने चाहिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि सीजफायर ठीक है. बहुत सारे फैक्ट्स ऐसे हैं जो हमारी लीडरशिप जानती है, मुझे या आपको नहीं पता होता है.

पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में बहुत सारे मसले होते हैं जिनका ध्यान देना पड़ता है, और यह देशहित में होता है. सरकार को देश के व्यापक हित को देखना पड़ता है, देश के लिए आगे बढ़कर देखना पड़ता है और देश ईगो के आधार पर काम नहीं करता है.”

कश्मीर के लिए तीसरी पार्टी की जरुरत नहींः वैद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष को अमेरिकी मध्यस्थता के साथ संघर्षविराम को लागू किया गया. इस बीच संघर्षविराम को लेकर अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ‘कश्मीर मुद्दे’ पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की उत्सुकता दिखाने पर, पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “जहां तक ​​कश्मीर मसले का सवाल है, भारत की घोषित नीति यह है कि हम इस मसले में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का स्वागत नहीं करते हैं, यह शिमला समझौते के अनुसार है, यह 2 देशों के बीच का आपसी मामला है और हम लोग इसे हल करने के लिए एक साथ बैठेंगे.”

जम्मू-कश्मीर के आपसी समझ को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “शिमला समझौते के मुताबिक आपसी विवाद को हम दोनों देशों को निपटाना है. आपस में बैठ कर मसले को सुलझाना है, इसमें तीसरी पार्टी की जरुरत नहीं है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और PoK में जवाबी कार्रवाई की थी, जिसके बदले में पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया. दोनों देशों के बीच छिड़े संघर्ष पर कल शनिवार को अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सीजफायर का ऐलान कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button