ब्रेकिंग
बंगाल में SIR पर संग्राम: पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में तांडव, BDO दफ्तर फूंका; दस्तावेजों के साथ ... आफत की बारिश और बर्फबारी! अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, जानें पश्चिमी विक्षोभ का 'रुद्र रूप' किन... सीएम हेमंत सोरेन की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में खारिज, ईडी के समन केस से जुड़ा है मामला मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भव्य आयोजन रायगढ़ में ट्रांसपोटर्स की आर्थिक स्थिति डगमगाई, दो साल से पुल मरम्मत की मांग, आत्मदाह की दी चेतावनी महिला की संदिग्ध मौत का खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मनेंद्रगढ़ के रानी कुंडी धाम में मकर संक्रांति पर 3 दिवसीय पारंपरिक मेले का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ... बुर्का और हेलमेट की सर्राफा दुकानों में NO ENTRY, लूटकांड के बाद सुरक्षा के लिए एसोसिएशन का फैसला बालोद के सियादेवी में पागल कुत्ते का आतंक, 4 साल के मासूम समेत 10 ग्रामीणों को काटा, अस्पताल में वैक... चूहे खा गए 8 करोड़ का धान, कहां होबे छत्तीसगढ़ के मुसवा, खोजने वाले को देंगे 11 रुपए का इनाम:अमित जो...
राजस्थान

मोबाइल की बजी घंटी और दूल्हे ने 7वां फेरा लेने से कर दिया इनकार… टूट गई शादी; हैरान कर देगी वजह

राजस्थान के करौली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंधने ही वाले थी कि अचानकर दूल्हे को किसी को फोन आया और उसने दुल्हन के साथ फेरे लेने से मना कर दिया. दुल्हा-दुल्हन 6 फेरे पूरे कर चुके थे, फोन आने के बाद दूल्हे ने सातवां फेरा लेने से मना कर दिया. वहीं दूल्हे और उसके परिवार वालों को लड़कीवालों ने बंधक बना लिया.

मामला करौली जिले के एक शादी समारोह से जुड़ा हुआ है. शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हे ने दुल्हन के साथ फेरा लेने मना कर दिया. दूल्हा और दुल्हन ने 6 फेरे पूरे कर लिए थे, लेकिन सातवां फेरा लेने से मना कर दिया. दूल्हे के मोबाइल पर किसी का फोन आया जिसके उसने सातवां फेरा लेने से इनकार कर दिया. काफी देर समझाने के बाद भी दुल्हा फेरे लेने के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हा और उसके परिवार के लोगों को बंधक बना लिया. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फोन किसका आया था और क्या बात हुई .

पुलिस ने कराई पंचायत

वहीं माहौल को बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं. लड़की और लड़का पक्ष से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मामले को स्थानीय स्तर निपटाने की कोशिश की गई. वहीं पंचायत बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया.

56 लाख रुपए शादी में हुए खर्च

दुल्हन के परिवार के लोगों ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए करीब 56 लाख रुपए खर्च किए हैं. दुल्हन पक्ष ने दुल्हे के परिवार से पैसे लौटाने की मांग की है. पंचायत के लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या दूल्हे पक्ष को पैसे लौटान चाहिए. गांव के लोगों का कहना है कि शादी को आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लड़के को एक फोन आया और अचानक शादी रोक दी. वहीं पुलिस स्थित पर नजर बनाए हुए हैं.

Related Articles

Back to top button