ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
लाइफ स्टाइल

पानी में बस ये एक चीज डालकर धो लें बाल, मुट्ठी में नहीं आएगी चोटी !

गर्मी-धूप और धूल के कारण बालों का झड़ना, पतला होना और रूखा होना एक आम समस्या बन गई है. महिलाएं इन समस्याओं से काफी परेशान है. हेयर फॉल होने की वजह से बाल काफी पतले हो जाते है और उनका बाउंस भी खत्म हो जाता है. ऐसे में ये आपके लुक को भी प्रभावित करते हैं. हेयर फॉल और बालों की तमाम सस्याओं को खत्म करने के लिए महिलाएं मार्केट से शैंप, ऑयल , सीरम और यहां तक ही हेयर मास्क का भी सहारा लेती हैं. लेकिन ज्यादातार इन प्रोडक्ट्स में केमिकल पाया जाता है, जो आपके बालों को ठीक करने के बाजय उन्हें और खराब कर देता है.

इसलिए बालों को नेचुरल चीजों से ठीक करना ही ज्यादा बेहतर है. हालांकि, कम समय की वजह से कुछ महिलाएं होम रेमिडीज का इस्तेमाल नहीं कर पाती. लेकिन घबराने की जररूत नहीं है. आज हम आपको एक क्विक और इतना आसान नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने में बस आपको कुछ ही मिनट का समय लगेगा. लेकिन आपके बाल घने, मजबूत और शायनी हो जाएंगे. चलिए जानें क्या है वो क्विक नुस्खा.

बालों के लिए गिलोय

आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियों का जिक्र है जो बालों के लिए अमृत समान मानी जाती हैं. उन्हीं में से एक है गिलोय. अक्सर इसे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गिलोय बालों के लिए भी एक चमत्कारी औषधि है. अगर आप गिलोय को पानी में उबालकर उससे बाल धोते हैं, तो इससे बाल न सिर्फ लंबे और घने होते हैं, बल्कि झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

गिलोय बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?

गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये सभी गुण न सिर्फ शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं, बल्कि स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं. बालों की जड़ों तक सही पोषण पहुंचाने, स्कैल्प की गंदगी साफ करने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को जड़ से मिटाने में गिलोय बेहद असरदार होता है. ये खून को साफ करता है, जिससे बालों को अंदरूनी पोषण मिलता है और वो जड़ से मजबूत बनते हैं.

गिलोय से बाल धोने का तरीका

गिलोय की डंडियों को अच्छे से धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन्हें 1 लीटर पानी में डालकर धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें.जब पानी आधा रह जाए और हल्का हरा रंग आ जाए, तो गैस बंद कर दें. इस पानी को ठंडा कर लें और छानकर किसी बोतल में भर लें. अब इस पानी से बालों को धीरे-धीरे स्कैल्प पर डालते हुए धोएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर सादे पानी से बाल धो लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा.

गिलोय से बाल धोने के फायदे

1. बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं- गिलोय खून को साफ करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की जड़ें गहरी और मजबूत होती हैं और हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है. साथ ही डैंड्रफ, इन्फेक्शन को भी कम करने में मदद मिलती है.

2. बाल लंबे और घने होते हैं- नियमित रूप से गिलोय से बाल धोने से बालों की ग्रोथ तेज होती है. इसके इस्तेमाल से बाल पहले से ज्यादा घने, लंबे , चमकदार और मजबूत दिखते हैं. और उनमें बाउंस भी आ जाता है.

3. बालों को वक्त से पहले सफेद होने से रोके- गिलोय बालों की जड़ों को पोषण देता है जिससे समय से पहले सफेद होने की संभावना कम हो जाती है. गिलोय का रेगुलर यूज बालों में एक नेचुरल चमक और सॉफ्टनेस लाता है, जिससे बाल ज्यादा हेल्दी और सुंदर लगते हैं.

Related Articles

Back to top button