पंजाब
पंजाब के इन जिलों के लिए नई चेतावनी, आज घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें…

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में आज मौसम को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आज पंजाब के 9 जिलों फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर बठिंडा, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और मानसा जिले में लू की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में विभाग द्वारा सलाह दी जा रही है कि दोपहर के समय घर से निकलने से गुरेज करें।
मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को मौसम के सामान्य होने का अनुमान बताया जा रहा है, जबकि 19 मई को उत्तरी-पश्चिमी पंजाब में मध्य तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में अधिकत जिलों के तापमान में 0.5 डिग्री सैल्सियस से 1.5 डिग्री सैल्सियस तक की वृद्धि देखी गई है। वहीं जिला बठिंडा में सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है